शादी समारोह में शामिल होने गए सरपंच पुत्र की बाइक चोरी, लॉक तोड़कर वारदात को दिया अंजाम
-सलामतपुर पुलिस ने मामला किया दर्ज
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)
सुनारी सलामतपुर सरपंच पुत्र को शादी समारोह में जाना उस समय भारी पड़ गया जब उनकी मोटरसाइकिल चोरों ने चोरी कर ली। जिसकी कीमत लगभग तीस हजार रुपए बताई जा रही है। घटना भोपाल-विदिशा स्टेट हाइवे संघमित्रा होटल के पास की बताई जा रही है। जानकारी अनुसार 17 फरवरी को कस्बे के सरपंच पुत्र कप्तान सिंह राजपूत पारिवारिक शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपनी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल एमपी 38 एमएल 0167 से गए थे। उन्होंने मोटरसाइकिल लॉक करके भोपाल विदिशा हाइवे के मेंन रोड संघमित्रा होटल के पास खड़ी कर दी थी। जब वह वापस आए तो मोटरसाइकिल मौके पर नही मिली। काफी खोजबीन के बाद भी मोटरसाइकिल का पता नही चला। शादी समारोह के उपरांत कप्तान सिंह ने थाने में एफआईआर कराई। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379 आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध किया है।