-बुधवार को रायसेन न्यायालय में किया पेश वहां से भेजा जेल

-चोरी का खुलासा करने पर रहवासियों ने पुलिस का किया आभार व्यक्त

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)

25 नवंबर को सलामतपुर क्षेत्र के मूंगफली कालोनी से महेंद्र सोनी की घर के बाहर खड़ी हुई पल्सर मोटरसाइकिल चोरी के मामले का खुलासा हुआ है। मामले के विवेचना अधिकारी प्रधान आरक्षक विकास श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले का मास्टरमाइंड निखिल मोंगिया पिता मेहर सिंह मोंगिया जो लूट के मामले में रायसेन जेल में बंध था। आरोपी से चोरी के मामले में पूछताछ करने के लिए सलामतपुर पुलिस ने न्यायालय से रिमांड मांगा था। एक दिन का रिमांड मिलने के बाद आरोपी निखिल को जेल से लाकर पूछताछ में ट्रैक्टर की डिग्गी तोड़कर चुराए गए नो पाने ज़ब्त किए गए हैं। निखिल ने ये पाने संघमित्रा होटल के पास वाली नहर की पुलिया के नीचे छुपाकर रखे गए थे। वारदात में शामिल निखिल के दो साथी प्रकाश मोंगिया और रामजाने मोंगिया अभी भी फरार हैं। जिनकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।पुलिस ने आरोपी निखिल को बुधवार के दिन रायसेन न्यायालय में पेश कर दिया है। जहां से उसे वापस जेल भेज दिया गया है। गौरतलब है कि आरोपी निखिल ने इसी चोरी की गई काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल एमपी28 जेडीसी 6634 की दोनों नम्बर प्लेट निकालकर सांची क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम दिया था। घटना में लुटेरों ने 2 हवाई फायर कर सोने की चेन और अंगूठी लूट ली थी।पूछताछ में आरोपी निखिल की निशानदेही से ही लूट की वारदात में उपयोग की गई बिना नम्बर की पल्सर मोटरसाइकिल वली शाह की मजार गुलगांव से बरामद की गई थी। निखिल व उसके दो अन्य साथियों ने यह मोटरसाइकिल झाड़ियों के पीछे छुपा दी थी। वहीं मामले का खुलासा करने पर महेंद्र सोनी, बबलू मीणा, राजेश मीणा सहित अन्य रहवासियों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है।

आरोपियों ने कट्टे से 2 हवाई फायर कर लूटी थी सोने के चेन और बाली--- आरोपी निखिल मोंगिया व उसके अन्य साथी जो फरार हैं ने 27 जनवरी को जिंदबाबा के स्थान के सामने सूखाकरार रोड पर देवेंद्र यादव के साथ कट्टे से दो फायर कर सोने की चेन व बाली लूट ली थी। इस लूट में उपयोग की गई काले रंग की बजाज पल्सर मोटरसाइकिल सलामतपुर के आदर्श नगर से चुराई गई थी। 31 जनवरी को निखिल की गिरफ्तारी के बाद चोरी के मामले का खुलासा हुआ था। 

इनका कहना है।

25 नवंबर को मूंगफली कालोनी से चोरी गई पल्सर मोटरसाइकिल से ही सांची थाना क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। वारदात के आरोपी निखिल मोंगिया को रायसेन न्यायालय ने एक दिन के रिमांड पर सौंपा था। पूछताछ में ट्रैक्टर की डिग्गी तोड़कर चुराए गए नो पाने नहर की पुलिया के नीचे से बरामद किए गए हैं। बुधवार के दिन आरोपी को न्यायालय में पेश किया है। जहां से उसे वापस जेल भेज दिया गया है। वहीं दो फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

दिनेश सिंह रघुवंशी, थाना प्रभारी सलामतपुर।

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM