पुरानी रंजिश पर युवक के साथ मारपीट, सिर में आई गंभीर चोटें, 5 लोगों पर मामला दर्ज
-सलामतपुर थाना क्षेत्र का मामला
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)
मंगलवार को थाना क्षेत्र अंतर्गत शक्ति गांव में पुरानी रंजिश पर जमकर डंडे चल गए। हमले में तीन लोग घायल हो गए। जिसमें पति पत्नी के हाथों और पुत्र के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। सलामतपुर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ 294, 323, 506, 34 आईपीसी का मामला पंजीबद्ध किया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मंगलवार सुबह लगभग नो बजे शक्ति गांव में सलमान की दुकान के सामने गांव के ही युवक सादिक खां को आरोपी राशिद खां पिता लल्ला खां, तोहिद खां पिता तारिक खां, आशिक खां पिता अनीस खां, अंसार खां पिता अनीस खां, आरिफ पिता लल्ला खां सभी निवासी शक्ति गांव ने पुरानी रंजिश पर डंडों से साथ मारपीट कर दी। बीच बचाव करने आए सादिक के पिता ज़हीर खां और उनकी मां को भी चोटें आईं हैं। वहीं सादिक के सिर में डंडे पड़ने से सिर फट गया। पुलिस ने फरियादी ज़हीर खां पिता हलीम ख़ाँ की रिपोर्ट पर मामला दर्जकर जांच में लिया है।
लड़की से बातचीत करने पर हुई है मारपीट---शक्ति गांव में मंगलवार सुबह हुई मारपीट का मामला लड़की से बातचीत करने और कमेंट करने को लेकर हुआ है ऐसा बताया जा रहा है। आरोपी और फरियादी पक्ष के बीच पूर्व में भी कहा सुनी हो चुकी है। मंगलवार को आरोपी राशिद, तोहिद, आशिक, अंसार और आरिफ ने सादिक को डंडों से इसलिए मारा की उसने उनके परिवार की लड़की के साथ हैंडपंप पर पानी भरते समय बातचीत करने और कमेंट किया था। जबकि सादिक ने बताया कि उसने किसी भी लड़की के साथ कोई बातचीत नही करी और ना ही छेड़छाड़ की है।