गाली गुफ्तार कर रहे पिता पुत्रों पर 151 की कार्रवाई, सलामतपुर पुलिस ने सांची न्यायालय में किया पेश
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)
थाना क्षेत्र अंतर्गत बेरखेड़ी चौराहे के स्कूल ग्राउंड पर पिता और उसके दो पुत्रों द्वारा गाली गुफ्तार की जा रही थी। गांव के ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत सलामतपुर थाने में की। थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी ने जानकारी मिलते ही तत्काल प्रधान आरक्षक विकास श्रीवास्तव और प्रधान आरक्षक हेत सिंह मीणा को मौके पर भेजा। बेरखेड़ी के स्कूल ग्राउंड पर बालकिशन अहिरवार पिता हीरालाल अहिरवार उम्र 55 वर्ष और उसके दो पुत्रों राजू अहिरवार उम्र 22 वर्ष व हेमराज अहिरवार 20 वर्ष को 151 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई कर सांची न्यायालय में पेश किया। वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पिता पुत्रों द्वारा आए दिन इसी तरह से बिना कोई कारण के गाली गलौच की जाती है। जिससे रहवासी परेशान हो गए हैं। तीनों पर ही सख्त कार्रवाई की मांग स्थानीय रहवासियों द्वारा की गई है।