सुपाड़ी की पुड़िया उठाने को लेकर डंडे से मारपीट, 1 घायल
-सलामतपुर पुलिस ने किया मामला दर्ज
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)
कभी कभी ज़रा ज़रा सी बात पर भी बड़ा झगड़ा हो जाता है। ऐसा ही एक मामला सलामतपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव में देखने को मिला जहां पर सिर्फ एक सुपाड़ी की पुड़िया उठाने को लेकर डंडे चल गए। जिसमें एक युवक के हाथ व सिर में चोट आईं हैं। पुलिस ने युवक का प्राथमिक उपचार स्वास्थ्य केंद्र में कराकर मामला जांच में लिया है। सलामतपुर पुलिस से मिली जानकारी अनुसार जमुनिया गांव निवासी नीलम लोधी अपने दोस्त जीतेन्द्र के साथ मेला देखने जा रहा था। तभी रास्ते में हरप्रसाद लोधी ने उसकी सुपाड़ी की पुड़िया उठाने को लेकर नीलम लोधी के साथ गाली गलौच कर डंडे से मारपीट कर दी। जबकि नीलम लोधी चिल्लाता रहा कि उसने कोई भी पुड़िया नही उठाई है। लेकिन हरप्रसाद ने नीलम लोधी की एक नही सुनी और डंडे से मारपीट कर दी। जिसकी वजह से युवक नीलम लोधी के बाएं पैर व हाथ में चोट आ गईं। पुलिस ने फरियादी युवक नीलम लोधी की रिपोर्ट पर हरप्रसाद लोधी पर धारा 254, 323, 506, 34 आईपीसी का मामला पंजीबद्ध किया है।