खेत में गाय घुसने पर मारपीट, 1 घायल, सलामतपुर पुलिस ने किया मामला दर्ज
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)
कभी कभी ज़रा ज़रा सी बात पर भी बड़ा झगड़ा हो जाता है। ऐसा ही एक मामला सलामतपुर थाना क्षेत्र के गीदगढ़ में सामने आया है। जहां पर सिर्फ इस बात पर डंडे चल गए कि आरोपी युवक के खेत में फरियादी युवक की गाय घुस गई थी। सलामतपुर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि गीदगढ़ गांव में मुकेश धाकड़ के खेत में गांव के ही कालूराम रैकवार की गाय घुस गई। इसी बात पर मुकेश धाकड़ ने कालूराम रैकवार के साथ गाली गलौच करते और जान से मारने की धमकी देते हुए डंडे से मारपीट कर दी। जिससे कालूराम के हाथ में चोट आ गई। सलामतपुर पुलिस ने कालूराम का मेडिकल परीक्षण स्वास्थ्य केंद्र में कराने के उपरांत मुकेश धाकड़ निवासी गीदगढ़ के विरुद्ध अपराध क्रमांक 71/24 धारा 294, 323, 506 आईपीसी का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।