गुम हुई लड़की को पुलिस ने 24 घंटे में किया दस्तयाब, परिजनों ने जताया पुलिस का आभार
अदनान खान सालमतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)
सलामतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दीवानगंज में एक महिला ने रिपोर्ट लिखवाते हुए बताया था कि उसकी लड़की रात में कहीं चली गई है। सभी जगह तलाश किया लेकिन कहीं भी कोई पता नहीं चल रहा है। जानकारी मिलते ही पुलिस ने धारा 363 आईपीसी का मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया था। जिसे सोमवार 22 अप्रैल को 24 घंटे के अंदर पुलिस ने दस्तयाब कर लिया है। दीवानगंज चौकी प्रभारी एसआई आरएस दांगी ने जानकारी देते हुए बताया कि लड़की की मां की रिपोर्ट पर गुम इंसान का मामला दर्ज किया गया था। जांच के दौरान लड़की को दस्तयाब कर लिया है। लड़की ने बताया कि वह अपने मंगेतर के साथ घूमने चली गई थी। लड़की के बयान रायसेन में दर्ज कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।