रिश्तेदारी में भाई की शादी नही होने दी तो युवक से मारपीट की, सत्ती बांसिया का मामला
-सलामतपुर पुलिस ने मामला दर्जकर लिया जांच में
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नजर)
थाना क्षेत्र अंतर्गत रिश्तेदारी में शादी नही होने देने के चलते एक युवक के साथ मारमीट की वारदात हो गई। जानकारी के मुताबिक सलामतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम सत्ती बांसिया निवासी संतोष पिता राधेश्याम सहरिया उम्र 27 वर्ष जो गांव के ही एक ईंट भट्ठे पर मजदूरी से काम करता हैं। उसी के साथ उसका साडू भाई लीलाकृष्ण भी काम करता है। ईंट भट्ठे से मजदूरी कर घर वापस जाते वक्त फरियादी संतोष का साडू भाई लीलाकृष्ण द्वारा मौसी सास की लड़की से भाई की शादी नहीं होने देने की बात पर से गाली गलौज करने लगा।वहीं संतोष द्वारा गाली देने से मना किया तो आरोपी लीलाकृष्ण ने संतोष के साथ ईंट से मारपीट कर दी। जिससे संतोष के पीठ और सिर में चोटें आई हैं। मारपीट के समय गांव के लोगों ने बीच बचाव किया। तब मामला शांत हुआ। इस मामले में विवेचना कर रहे प्रधान आरक्षक संजय लोवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम सत्ती बांसिया में मौसी सास की लड़की से भाई की शादी नहीं होने देने की बात को लेकर आरोपी लीलाकृष्ण ने फरियादी संतोष सहरिया के साथ ईट से मारपीट कर दी। फरियादी का मेडिकल कराने के उपरांत फरियादी संतोष की रिपोर्ट पर उसके साडू भाई आरोपी लीला कृष्ण पर 294, 323,506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।