-सलामतपुर पुलिस ने 2 आरोपियों पर किया मामला दर्ज

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)

शनिवार देर रात्रि कलारी पर शराब खरीदने गए युवक के साथ मारपीट हो गई। जिससे युवक के सिर में चोट आई है। पुलिस ने फरियादी सतीश सेन पिता स्व.कोमल सेन निवासी जामा मस्जिद के पास सलामतपुर की रिपोर्ट पर दो आरोपी संजू और अतुल पर धारा 294, 323, 506, 34 आईपीसी का मामला पंजीबद्ध किया है। फरियादी सतीश सेन ने बताया कि वह रात में शराब की बॉटल खरीदने कलारी गया था। वहां पर जल्दी शराब देने की बात पर कहासुनी हो जाने में उसके साथ मारपीट हो गई। जिसकी वजह से उसके सिर में चोट आ जाने से सांची स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया गया। फिर वहां से प्राथमिक उपचार के बाद विदिशा के सरकारी अस्पताल में उसे भर्ती किया गया है। वहीं थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी ने बताया कि कलारी पर शराब लेने गए फरियादी सतीश सेन के साथ कलारी कर्मचारियों से कुछ कहासुनी हो जाने पर मारपीट हो गई। दो आरोपियों पर मामला दर्जकर विवेचना में लिया है।

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM