घर के पास खड़े होने को लेकर 2 पड़ोसियों में झूमा झटकी, थाने पहुंचा मामला
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
कभी कभी मामूली सी बात पर भी बड़े लड़ाई झगड़े हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला मंगलवार को थाना क्षेत्र के दीवानगंज गोसाईं मोहल्ले में सामने आया जहां पर दो पड़ोसियों का घर के पास खड़े होने को लेकर जैसी मामूली सी बात पर विवाद हो गया। और मामला सलामतपुर थाने तक पहुंच गया। फरियादी लोकेश कीर पिता मुकेश कीर उम्र 25 वर्ष निवासी गोसाईं मोहल्ला दीवानगंज ने बताया कि सोमवार रात्रि लगभग ग्यारह बजे मेरे पड़ोसी विवेक खरे के घर के पास खड़ा था। तभी विवेक ने लोकेश से कहा कि घर के पास क्यों खड़े हो जाओ यहां से और गाली गलौच करते हुए झूमा झटकी तक करने लगा। जिसकी वजह से मुझे मूंदी चोटें आईं हैं। वहीं बताया गया है कि दूसरे पक्ष के विवेक खरे भी लोकेश कीर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंच गया है। और वह भी बता रहे हैं कि उनके साथ भी मारपीट की वारदात हुई है। दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं। सलामतपुर पुलिस ने फिलहाल मामले को जांच में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की है।