सक्सेस किड्स स्कूल के छात्र से मारपीट मामले में परिजनों ने कि कलेक्टर से मुलाकात,मान्यता रद्द करने की मांग
-संचालक अनिल लोधी द्वारा बेरहमी से पिटाई के बाद बच्चा है सदमे में,परिजन परेशान
-सलामतपुर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला किया है दर्ज
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
रायसेन जिले के अंबाडी में स्थित सक्सेस किड्स स्कूल के एक संचालक शिक्षक ने दूसरी कक्षा के 7 वर्षीय छात्र आसिर खा से मारपीट कर दी है। यह घटना 1 अक्टूबर की है, जब स्कूल के शिक्षक अनिल लोधी जो स्कूल का संचालक और वैन चालक भी हैं, ने छात्र को स्कूल में अनुशासनहीनता के नाम पर पाइप से बेरहमी से पीटा। घटना के बाद बच्चे के पैरों और पीठ पर चोट के गहरे निशान बन गए, जो आज भी दिखाई दे रहे हैं। परिजनों के अनुसार, घटना उस समय हुई जब बच्चे स्कूल वैन में आपस में मस्ती कर रहे थे। स्कूल पहुंचने पर शिक्षक अनिल लोधी ने बच्चे को कक्षा में ले जाकर पाइप से मारपीट की। इसके अलावा, शिक्षक ने छात्र को धमकी दी कि वह इस बारे में अपने माता-पिता को न बताए, अन्यथा उसे और अधिक पीटा जाएगा। बच्चे के माता-पिता को जब इस घटना का पता चला, तो उन्होंने सलामतपुर थाने में शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। जिस पर सलामतपुर पुलिस ने अनिल लोधी के विरुद्ध मारपीट और जान से मारने का मामला पंजीबद्ध किया है।
कलेक्टर को ज्ञापन देकर आरोपी संचालक पर कठोर कार्रवाई और मान्यता रद्द करने की मांग की--
गुरुवार 3 अक्टूबर को बच्चे के परिजन रायसेन कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर उक्त शिक्षक और स्कूल प्रशासन के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। परिजनों ने बताया कि घटना के बाद से बच्चा डरा हुआ है और उसकी तबीयत भी खराब है। बच्चे को शारीरिक और मानसिक रूप से काफी नुकसान हुआ है। इस मामले में प्रशासन की ओर से कहा गया है कि घटना की जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर शिक्षक और स्कूल प्रशासन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटना ने क्षेत्र में शिक्षा के माहौल को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं और अभिभावकों में आक्रोश फैला हुआ है। अब सभी की नजरें प्रशासन पर टिकी हैं कि इस गंभीर मामले में किस तरह की कार्रवाई होती है। वहीं परिजनों ने कार्रवाई नही होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।