रेलवे लाइन पार करते समय अज्ञात महिला की ट्रैन से टकराकर मौत
वसीम कुरैशी सांची रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार मंगलवार सुबह रेलवे लाइन पार करते हुए ट्रेन के इंजन से टकराने से एक अज्ञात महिला उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष की मौत की सूचना तुलसी एक्सप्रेस के लोकों पायलट ने स्टेशन मास्टर को दी। विदिशा एवं सांची मध्य अपलाइन पर 883/5a--7aके मध्य एक अज्ञात महिला लाश पड़ी है। सांची पुलिस को सुचना स्टेशन मास्टर द्वारा मिली तत्काल पुलिस समीप घटना स्थल पर पहुंची तथा रेलवे पटरी से अज्ञात महिला के शव को सांची अस्पताल मर्चुरी पहुंचाया गया जहां डाक्टरों ने पोस्टमार्टम कर शव पुलिस सोंफ दिया महिला शिनाख्त नहीं हुई पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी। इस विवेचना में सहायक उपनिरीक्षक राजेश बडगूजर प्रधान आरक्षक संजय सिंह चौहान शामिल थे।