झांकी देखने गई नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़, मामला दर्ज
-आरोपी फरार, सलामतपुर थाना क्षेत्र का मामला
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
थाना क्षेत्र के एक गांव में झांकी देखने गई नाबालिग लड़की के साथ एक युवक ने हाथ पकड़कर छेड़छाड़ कर दी। लड़की के चिल्ला चोट करने पर चाचा पहुंचे तो आरोपी युवक मौके से भाग गया। घटना बारह अक्टूबर की रात की बताई जा रही है। रात होने की वजह से फरियादी थाने नही पहुंचे थे। जिस पर अब मामला दर्ज हुआ है। थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव में झांकी देखने घर से निकली नाबालिग लड़की के साथ बुरी नीयत से हाथ पकड़कर आरोपी राधेश्याम बंजारा निवासी भाटिया टोला बेसर कालोनी ने छेड़छाड़ कर दी। बच्ची के चिल्ला चोट करने पर चाचा आ गया और आरोपी मौके से फरार हो गया। परिजनों की रिपोर्ट पर आरोपी राधेश्याम बंजारा के विरुद्ध धारा 74, 75 बीएनएस, 7/8 पॉक्सो एक्ट 3(2)(वीए), 3(1)(डब्लू)(आईआई) और एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्जकर जांच में लिया है। वहीं पुलिस ने कहा है कि आरोपी की तलाश जारी है उसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।