पत्नी घर नही आई तो पति ने सास की डंडे से की पिटाई, मामला दर्ज
-सलामतपुर थाने के राजीवनगर का मामला
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
कभी कभी ज़रा ज़रा सी बात पर भी बड़े लड़ाई झगड़े हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला शुक्रवार की देर रात साढ़े ग्यारह बजे सलामतपुर के राजीवनगर में सामने आया हैं जहां पर रहने वाली महिला रानी का पति मोहर सिंह मेहरा निवासी पुरा खोहा गांव जब उसको लेने घर पहुंचा तो सास उतरा बाई ने बताया कि उसकी पत्नी घर पर नही है। बच्ची शानू का ईलाज कराने विदिशा गई है। इसी बात पर गुस्सा होकर पति ने अपनी सास उतरा बाई के साथ डंडे से जमकर पिटाई कर दी। बीच बचाव करने आए उतरा बाई के पति मलखान को भी डंडे से पीट दिया जिसकी वजह से उतरा बाई और मलखान के जांघ, हाथ व पेट में चोटें आ गई। घायलों का ईलाज सांची के सिविल अस्पताल में कराने के बाद आरोपी दामाद मोहर सिंह पर सास उतरा बाई ने धारा 296, 115(2), 351(2) बीएनएस का मामला दर्जकर विवेचना में लिया है।
इनका कहना है।
राजीवनगर में दामाद ने सास और ससुर के साथ डंडे से मारपीट कर दी है। घटना रात लगभग 11:30 बजे की है। शनिवार को सास उतरा बाई की रिपोर्ट पर दामाद मोहर सिंह मेहरा के विरुद्ध मारपीट का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
दिनेश सिंह रघुवंशी, थाना प्रभारी सलामतपुर।