-10 सितंबर को नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर भगाकर ले गया था आरोपी 

-आरोपी ने मंडीदीप और यूपी के मथुरा में 1 महीने तक काटी फरारी

-सलामतपुर पुलिस ने आरोपी को बेरखेड़ी चौराहे से घेराबंदी कर किया गिरफ्तार

-आरोपी युवक को बुधवार के दिन रायसेन न्यायालय में किया गया पेश

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

10 सितंबर को थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर भगाकर ले जाने वाला आरोपी बुधवार के दिन सलामतपुर पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। आरोपी दीपक मेहर पिता कालूराम मेहर उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम बरजोरपुर नाबालिग लड़की को भगाकर ले गया था और उसने 1 महीने तक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार किया। और 19 अक्टूबर को लड़की को उसके घर के पास छोड़कर फरार हो गया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी दीपक मेहर बेरखेड़ी चौराहे पर आया हुआ है। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। और घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल भी बरामद की गई। आरोपी को गिरफ्तार करने में सलामतपुर थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी, दीवानगंज चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक आरएस दांगी, प्रधान आरक्षक संजय लोवंशी, विकास श्रीवास्तव, सुनील लोधी, जितेंद्र वर्मा, मंगलेश मालवीय, आरक्षक राजू, धर्मेंद्र, सूरज, रविन्द्र, महिला आरक्षक रीना राजपूत और चालक अमन मीणा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। वहीं पहके आरोपी के विरुद्ध 137(2) बीएनएस का मामला दर्ज किया गया था।अब धाराओं में इज़ाफ़ा कर 87, 64(2)(एम), 65(1) बीएनएस और 5 एल/ 6 पॉक्सो एक्ट की कार्रवाई कर बुधवार को रायसेन न्यायालय में पेश किया गया है।

1 महीने तक मंडीदीप और यूपी के मथुरा में रहे लड़का लड़की--10 सितंबर को आरोपी दीपक मेहर अपने गांव बरजोरपुर के नजदीकी दूसरे गांव से एक नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर मोटरसाइकिल से भगाकर ले गया था। आरोपी 20 दिन तक मंडीदीप में एक किराए का कमरा लेकर वहां पर रहा। फिर उसके बाद लड़का लड़की दोनों उत्तर प्रदेश के मथुरा शहर में भी रहे। इस दौरान आरोपी दीपक ने कई बार नाबालिग लड़की से बलात्कार किया। पुलिस की सख्ती बढ़ने पर आरोपी 19 अक्टूबर को लड़की को उसके घर के पास छोड़कर फरार हो गया। सलामतपुर पुलिस तभी से आरोपी की तलाश में जुटी थी।

आरोपी को पुलिस ने उसकी इंस्टाग्राम आईडी से किया था तलाश--घटना के कई दिन बाद भी जब दीपक और नाबालिग लड़की का पता नही चल रहा था तो पुलिस ने उसकी इंस्टाग्राम आईडी से उससे बात की। और अपने विश्वास में लेकर उसे यूपी मथुरा से बुलवाया। लेकिन आरोपी दीपक 19 अक्टूबर को वापस तो आया परन्तु नाबालिग लड़की को उसके घर के पास छोड़कर खुद शातिर तरीके से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। लेकिन 23 अक्टूबर बुधवार के दिन आखिरकार आरोपी दीपक पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया।

इनका कहना है।

नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने और उसका बलात्कार करने वाले आरोपी दीपक को बेरखेड़ी चौराहे से घेराबंदी कर गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। आरोपी के विरुद्ध धाराओं में इज़ाफ़ा करने के बाद रायसेन न्यायालय में पेश कर दिया है।

दिनेश सिंह रघुवंशी, थाना प्रभारी सलामतपुर।

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28