पड़ोसी ने खेत में कटी हुई फसल में छोड़ा पानी, धान की कटी हुई फसल हुई बर्बाद
-सेवासनी गांव के किसान ने थाने में दिया आवेदन, मुआवजे की मांग
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
सलामतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेवासनी गांव के किसान राकेश सिंह धाकड़ ने अपने खेत में हुई फसल हानि की शिकायत थाने में दर्ज करवाई है। किसान राकेश का कहना है कि उनके खेत में धान की कटी हुई फसल रखी हुई थी। जो थ्रेसर से निकालने की प्रक्रिया में थी। परंतु उनके पड़ोसी द्वारा बिना सूचना के खेत में पानी छोड़ दिया गया, जिससे उनका पूरा खेत में पानी में भर गया और धान की कटी हुई फसल बर्बाद हो गई। किसान का कहना है कि इस अचानक आए पानी के कारण फसल पूरी तरह से खराब हो चुकी है, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पढ़ रहा है। उन्होंने थाने में आवेदन देकर मांग की है कि इस मामले की उचित जांच की जाए और दोषी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। फिलहाल, पुलिस आवेदन के आधार पर मामले की जांच कर रही है।