-सलामतपुर थाने के तिजालपुर गांव का मामला

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

बच्चे को तैयार करते समय थप्पड़ मारने पर बहू के साथ सास और देवर ने हसिये से मारपीट कर दी। जिसकी वजह से बहू के हाथ में चोट आ गई। सलामतपुर थाने के प्रधान आरक्षक मंगलेश मालवीय ने जानकारी देते हुए बताया कि तिजालपुर गांव में फरियादी पूनम यादव पत्नी बबलू यादव के साथ उसकी सास पान बाई यादव और देवर प्रदीप यादव ने हसिये से मारपीट कर दी। मारपीट बच्चे को थप्पड़ मारने की बात पर हुई है। दरअसल पूनम का पति बबलू यादव अपनी बहन के घर टीका लगवाने जा रहा था। और साथ में अपने बच्चे को भी ले जा रहा था। पूनम अपने बच्चे को जब तैयार कर रही थी तो वह दौड़ भाग कर रहा था। इसी बात पर पूनम ने बच्चे को थप्पड़ मार दिया। जो सास पूनम बाई और देवर प्रदीप यादव को नागवार गुजरा और उन्होंने हसिये से पूनम के साथ मारपीट कर दी।  पुलिस ने फरियादी पूनम यादव की रिपोर्ट पर सास पान बाई और देवर प्रदीप यादव पर धारा 296, 115(2), 118(1), 351(2) बीएनएस का मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

इनका कहना है।

थाना क्षेत्र के तिजालपुर गांव में सास और देवर के खिलाफ बहू के साथ मारपीट करने पर मामला दर्ज किया है। मारपीट बच्चे को थप्पड़ मारने के विवाद में हुई है।

दिनेश सिंह रघुवंशी, थाना प्रभारी सलामतपुर।

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28