-बाल बाल बचे कार में सवार युवक, सलामतपुर पुलिस ने मामला किया दर्ज

-सलामतपुर रेलवे ओवरब्रिज के पास देर रात हुई घटना

-कार को टक्कर मारकर दूसरा कार चालक मौके से फरार

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

शुक्रवार को देर रात सलामतपुर रेलवे ओवरब्रिज के पास एक कार चालक ने आगे चल रही दूसरी कार में पीछे से टक्कर मार दी। जिसकी वजह से कार आगे जा रहे ट्रक में घुस गई। वो तो गनीमत रही कि कार में बैठे तीन लोग बाल बाल बच गए। हालांकि टक्कर से कार ज़रूर छतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने कार चालक के विरुद्ध धारा 281, 324(4) बीएनएस का मामला दर्जकर विवेचना में लिया है। सलामतपुर पुलिस से मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार रात्रि सलामतपुर रेलवे ओवरब्रिज के पास अपने दोस्तों के साथ कार एमपी04 ईबी 3135 से सिरोंज से भोपाल वापस जा रहे एक्सेस बैंक एमपी नगर के मैनेजर देवेन्द्र शर्मा पिता कैलाश शर्मा निवासी हाउस नम्बर 75 सेमरा कला भोपाल की कार में पीछे से तेज़ व लापरवाही से आ रही कार एमपी 04 सीक्यू 8445 के चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर से कार आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। वो तो गनीमत रही कार में सवार अजय साहू, प्रदीप वर्मा और देवेन्द्र शर्मा को कोई चोटें नही आईं। अलबत्ता उनकी कार छतिग्रस्त हो गई। घटना को अंजाम देकर टक्कर मारने वाला चालक मौके से फरार हो गया।

इनका कहना है।

शुक्रवार रात्रि आरओबी के पास एक कार में दूसरी कार ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर से कार आगे चल रहे ट्रक में पीछे से घुस गई। फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी कार चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।

दिनेश सिंह रघुवंशी, थाना प्रभारी सलामतपुर।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28