पंजाब मेल ट्रेन के आगे कूदकर मानसिक विक्षिप्त ने की आत्महत्या, 3 हिस्सों में बटा शरीर
-शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा सांची सिविल अस्पताल
-सलामतपुर पुलिस ने मर्ग का मामला कायम कर लिया विवेचना में
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खनर पर पैनी नज़र)
गुरुवार सुबह लगभग 10 बजे एक 35 वर्षीय मानसिक विक्षिप्त ने पंजाब मेल ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना मुड़ियाखेड़ा फाटक के पास डाउनट्रेक की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही सलामतपुर थाने का बल मौके पर पहुंचा और शव को पोस्टमार्टम के लिए सांची सिविल अस्पताल भेज दिया। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार गुरुवार सुबह दस से सवा दस बजे के बीच थाना क्षेत्र के मुड़ियाखेड़ा फाटक के खंभा नम्बर 866 डाउनट्रेक पर एक 35 वर्षीय मानसिक विक्षिप्त युवक खिलान सिंह पिता नारायण सिंह लोधी निवासी छोला गांव ने पंजाब मेल ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। ट्रेन से कटने पर खिलान सिंह का शरीर तीन हिस्सों में बट गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को रेलवे लाइनों से उठाकर पोस्टमार्टम के लिए सांची सिविल अस्पताल भेज दिया। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं पुलिस ने मर्ग का मामला कायम कर विवेचना में लिया है।
पहले भी 2 बार आत्महत्या की कोशिश कर चुका था युवक--गुरुवार को ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने वाला खिलान सिंह लोधी काफी समय से मानसिक रूप से विक्षिप्त था। खिलान सिंह 3 भाइयों में दूसरे नम्बर का भाई था। मृतक के भाई मुनीम सिंह ने बताया कि खिलान सिंह पहले भी आत्महत्या करने की कोशिश कर चुका है। उन्होंने बताया कि वह पानी की मोटर डालने दुकान पर चले गए थे। इसी बीच खिलान सिंह घर से निकलकर रेलवे लाइनों तक पहुंच गया और आत्महत्या कर ली। मृतक की 2 शादी हुई थीं। पहली पत्नी की मौत के बाद खिलान सिंह की दूसरी शादी हुई थी। लेकिन दूसरी पत्नी भी कुछ समय बाद पति को छोड़कर चली गई। खिलान सिंह की एक बेटी है।
इनका कहना है।
मुड़ियाखेड़ा फाटक के पास एक युवक ने ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या कर ली है। मर्ग का मामला कायम कर विवेचना में लिया है।
दिनेश सिंह रघुवंशी, थाना प्रभारी सलामतपुर।