अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

सलामतपुर पुलिस ने जिला पुलिस अधीक्षक पंकज पांडे, अतरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार, एसडीओपी प्रतिभा शर्मा के निर्देशन में पूरे थाना क्षेत्र में मुहिम चलाकर जुआ ,सट्टा व अवैध शराब बिक्री के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है। इसी कड़ी में सलामतपुर पुलिस ने घेराबंदी कर 6 लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है। जुआरियों के पास से 26500 रुपए नगद और ताश के पत्ते बरामद किए गए हैं। सलामतपुर पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मुखबिर की सूचना पर सलामतपुर थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी द्वारा टीम गठित कर थाना पुलिस बल और दीवानगंज चौकी पुलिस द्वारा चरण सिंह के ईट भट्टे  के पास नरखेडा गांव में पुलिस ने घेराबंदी कर जुआ खेल रहे 06 व्यक्तियों को पकड़ा। गिरफ्तार किए गए जुआरियों में आरिफ निवासी ग्राम मुड़ियाखेड़ा, बबलू लोधी निवासी ग्राम जमुनिया, असलम खान निवासी ग्राम बेरखेड़ी, देवेंद्र रघुवंशी निवासी नटेरन जिला विदिशा, शिवकुमार मीणा निवासी ग्राम ब्योची, कादिर निवासी ग्राम मुश्काबाद को पकड़ा। जिनकी कब्जे से 26500 व 52 ताश पत्तों की गड्डी ज़ब्त की गई। वहीं थाना प्रभारी ने कहा है कि पुलिस अधीक्षक पंकज पांडे, अतरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार एवं एसडीओपी प्रतिभा शर्मा के निर्देशन में पूरे थाना क्षेत्र में अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। 6 जुआरियों को जुआ खेलते हुए घेराबंदी कर पकड़ा है। इनके पास से 26500 रुपये और ताश की गड्डी बरामद की गई है। आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28