स्कॉर्पियो में यूरिया खाद चोरी कर ले जा रहा था चोर, मकान मालिक ने घेराबंदी कर पकड़ा
-सलामतपुर पुलिस ने किया मामला दर्ज
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
एक चोर को किसान के घर यूरिया खाद चोरी करना उस समय भारी पड़ गया जब मकान मालिक ने जागने पर उसे घेराबंदी कर रंगे हाथों पकड़ लिया। यह मामला सलामतपुर थाना क्षेत्र के हिनोतिया गांव में सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार बीती रात्रि लगभग 1 बजे हिनोतिया गांव में किसान तोरण सिंह पिता दौलत सिंह पाल अपने घर में सो रहे थे। तभी उन्हें घर में कुछ आहट सुनाई दी। जिससे उनकी नींद खुल गई। कमरे से बाहर आकर देखा तो एक चोर यूरिया खाद की 7 बोरियां चुराकर स्कार्पियो कार एमपी04 केजी 0221 में भरकर ले जा रहा था। किसान तोरण सिंह पाल ने आवाज़ लगाकर पड़ोसियों को उठाया और उनके साथ घेराबंदी कर चोर को पकड़ लिया। थाने ले जाने पर चोर की पहचान करण सिंह मीणा पिता नारायण सिंह मीणा निवासी ग्राम बीनापुर ईंटखेड़ी भोपाल के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 303(2) बीएनएस का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
चोर ने फार्म हाउस के मालिक की स्कार्पियो को ही वारदात में किया इस्तेमाल---चोर करण सिंह मीणा ने चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए जिस फार्म हाउस पर वह काम करता है उसके मालिक की ही स्कार्पियो एमपी04 केजी 0221 कार का उपयोग किया है। आरोपी सैय्यद सेमरा भोपाल में दानिश भाई के फार्म हाउस पर काम करता है। वहीं बताया जा रहा है कि आरोपी पहले सत्ती गांव में दाऊद भाई के यहां काम करता था। इसलिए वह क्षेत्र में सभी लोगों को जानता था। इसलिए उसने वारदात को अंजाम देने के लिए हिनोतिया गांव के किसान तोरण सिंह पाल का घर चुना। लेकिन आरोपी ने 7 बोरी यूरिया ही चोरी की जिसकी कीमत महज़ 1865 रुपये थी। जबकि मौके पर और भी खाद की बोरिया रखी हुई थी।
इनका कहना है।
आरोपी करण सिंह मीणा को हिनोतिया के तोरण सिंह के घर 7 बोरी यूरिया खाद चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। आरोपी स्कार्पियो कार में खाद की बारी रखकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था। आरोपी के विरुद्ध धारा 303(2) बीएनएस का मामला दर्ज किया है।
दिनेश सिंह रघुवंशी, थाना प्रभारी सलामतपुर।