-मोटरसाइकिल छोड़कर फरार, सरपंच की बाईक हुई छतिग्रस्त

-सलामतपुर थाना क्षेत्र के भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 की घटना

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

इन दिनों बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे दिनदहाड़े चोरी की घटनाओं को अंजाम देने से नहीं हिचकते हैं। ऐसा ही एक मामला शुक्रवार सुबह लगभग 10 बजे सलामतपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया रोड पर सामने आया। जहां दीवानगंज सरपंच गिजेश नायक ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार सुबह अपने खेत पर गए थे। उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल खेत के पास खड़ी की और खेत के अंदर चले गए। इसी दौरान अज्ञात बदमाश उनकी बाइक चुराकर फरार हो गए। बदमाशों के पास एक दूसरी मोटरसाइकिल भी थी, जिस पर दो अन्य लोग सवार थे। भागते समय भोपाल-विदिशा हाईवे पर चोरी कर लेकर जा रहे बाइक एक यात्री बस से टकरा गई। इस दौरान बाइक को लोगों ने पहचान ली टक्कर के बाद बदमाश चोरी की मोटरसाइकिल मौके पर ही छोड़कर, दूसरी बाइक पर सवार साथियों के साथ फरार हो गए। घटना के बाद ग्रामीणों ने तीनों बदमाशों का पीछा किया, लेकिन वे पकड़ में नहीं आए। जिस बाइक से बदमाश आए थे, उस पर भी अधूरा नंबर प्लेट पाया गया। बस से टकराने के कारण दीवानगंज सरपंच गिरजेश नायक की बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि, इस घटना के संबंध में पुलिस थाने में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28