पुलिस ने वारंटियों की धरपकड़ के लिए आधी रात को चलाया अभियान
वसीम कुरैशी सांची रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन मे गुण्डे बदमाशों फरार वारंटियों निगरानी शुदा बदमाशों असामाजिक तत्वों पर कडे तेवर के चलते हडकंप मच गया है ।इस अभियान अंतर्गत सांची पुलिस ने लंबे अरसे से फरार आठ वारंटियों को भी अपनी गिरफ्त में लिया है ।जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडे की सख्त कार्यप्रणाली से गुण्डे बदमाशों अपराधियों एवं आपराधिक तत्वों मे हडकंप मच गया है जिला पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडे के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे के मार्ग दर्शन मे अभियान चलाया गया है इस कडी मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने सांची पुलिस की क्लास लगा डाली तथा उन्होंने इस अभियान अंतर्गत वारंटियों आदतन अपराधियों गुण्डों जिला बदर बदमाशों स्थाई वारंटियों की पडताल की एवं अलग अलग पुलिस टीमों का गठन किया तथा निगरानी शुदा लोगो की जानकारी ली इसके साथ ही उन्होंने बायपास रोड पर भी वाहनों की जांच की इसके साथ ही उन्होंने थाना पुलिस को निर्देश दिए कि अपने क्षेत्र में सख्ती से आधी रात के बाद होटलों ढाबों एवं एटीएमो की जांच करें उन्होंने निगरानी शुदा बदमाशों को भी हिदायत देते हुए कहा कि वह आपराधिक गतिविधियों असामाजिक गतिविधियों से दूर रहे ।इसके साथ ही उन्होंने रात्रि में आवारा घूमने वालों पूछताछ करने के निर्देश दिए साथ ही कहा अकारण रात मे घूमने वालों पर लगाम लगाई जाये कानून का सख्ती से पालन कराया जाये ।इस अवसर पर थाना प्रभारी नितिन अहिरवार ने बताया कि हमने इस अभियान अंतर्गत भोपाल से आठ स्थाई फरारी वारंटियो को पकडऩे मे सफलता पाई है जिन्हें पकड़ कर जेल भेज दिया गया है पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन मे हम रात्रि में होटलों ढाबों रेलवे स्टेशन बसस्टैंड चौराहों पर लगातार चौकसी कर रहे हैं तथा हमनें शहरवासियों से भी अपील की है कि वह अकारण घरों से बाहर रात्रि में न घूमे हम लगातार निगरानी शुदा बदमाशों गुण्डों आसामाजिक तत्वों पर नजर बनाये हुए हैं ।हम हर संभव लोगो को सुरक्षा प्रदान करेंगे तथा अपराधियों पर शिकंजा कसा जायेगा ।इसके साथ ही वाहनों की भी जांच पडताल की जायेगी ।अपराधियों को बख्शा नहीं जायेगा।पुलिस अधीक्षक ने एक सहायक उपनिरीक्षक सहित दो अन्य पुलिस कर्मियों को भी लाइन हाजिर कर दिया।