-सांची सिविल अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा

-सलामतपुर थाना क्षेत्र के बेरखेड़ी चौराहे के पास की घटना

-पुलिस ने मर्ग का मामला दर्ज कर लिया जांच में

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

बीती रात सलामतपुर थाना क्षेत्र के भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 बेरखेड़ी चौराहे के पास एक टेंट कर्मचारी की चलते हुए ट्रक से गिरकर मौत हो गई। घटना देर रात दो बजे के लगभग की बताई जा रही है। पुलिस ने जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सांची सिविल अस्पताल में भेज दिया। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार बीती देर रात बेरखेड़ी चौराहे के पास इंदौर से कुंभ प्रयागराज उत्तरप्रदेश टेंट का सामान लेकर जा रहे ट्रक एमपी 13 ज़ेडजी 2279 में पीछे बैठे कर्मचारी चंदन सिंह कुशवाह पिता संजय कुशवाह उम्र 24 वर्ष निवासी खरगोन की गिरने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक ट्रक में पीछे सोफे पर सोया हुआ था। अचानक पेशाब करने के लिए उठा और नींद के झोंके में नीचे भोपाल विदिशा हाइवे 18 सड़क पर गिर गया। सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल सलामतपुर पुलिस ने ट्रक को ज़ब्त कर थाने में खड़ा कर लिया है और धारा 106(1) बीएनएस का मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया है।

तेज़ रफ़्तार वाहनों पर नही हो रही कार्रवाई---परिवहन विभाग की अनदेखी के कारण रायसेन जिले के भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर ओवरलोड ट्रक, डंपर, ट्रैक्टर ट्रॉली और यात्री बसें आदि वाहन सड़क पर सरपट दौड़ते हुए दुर्घटनाओं को न्यौता दे रहे हैं। वहीं पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा इनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं करने से वाहन चालकों के हौसले बुलंद हैं। हद तो तब हो जाती है जब भरे हुए ओवरलोड ट्रक या ट्रैक्टर ट्राली पर ही लोग बैठे हुए नजर आते हैं जो हादसों को दावत दे रहे हैं। इस दौरान अगर कोई व्यक्ति बिजली की हाईटेंशन लाइट की चपेट में आ जाए तो एक बड़ा हादसा हो सकता है। ऐसे कई नजारे हाइवे 18 पर प्रतिदिन देखने को मिल जाते हैं कि ट्रक के ऊपर लोग बैठे हुए रहतें हैं जो अपनी जान से खिलवाड़ कर रहे होते हैं।जानकारी के अनुसार रायसेन जिले के भोपाल विदिशा हाईवे सलामतपुर थाने के बेरखेड़ी चौराहा, दीवानगंज में रोजाना सैकडों ट्रक, डंपर व ट्रैक्टर ट्रॉलियां क्षमता से अधिक मात्रा में माल भरकर ले जाते हैं। ओवरलोड वाहनों से हाईवे पर आए दिन लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। लेकिन विभाग इन ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा हैं।

इनका कहना है।

बेरखेड़ी चौराहे के पास चलते हुए ट्रक से गिरकर टेंट कर्मचारी की मौत हो गई है। शव का पोस्टमार्टम सांची सिविल अस्पताल में कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। ट्रक ज़ब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है 

दिनेश सिंह रघुवंशी, थाना प्रभारी सलामतपुर।


न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28