कार बाइक की आमने सामने की टक्कर में बाइक चालक घायल
वसीम कुरैशी सांची रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
नगर के राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है ।आज एक बोलेरो वाहन एवं वाइक की आमने सामने की टक्कर से वाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल पहुंचाया गया ।जानकारी के अनुसार कनक सागर के सामने एक बिलोरो कार विदिशा से भोपाल की ओर जा रही थी एवं एक वाइक सांची की ओर आ रही थी कि आमने सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई जिससे वाइक उचककर राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगी लोहे की रैलिंग मे घुस गई तथा कार का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया टक्कर होते ही वहां भीड जमा हो गई सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई ।वाइक चालक को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया तथा कार को थाने पहुचाया गया पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है ।