-15 फरवरी को गौवंश से भरी हुई पिकअप को सलामतपुर पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा था, ड्रायवर हो गया था फरार

-आदतन अपराधी है गो तस्करी में गिरफ्तार हुआ आरोपी सीताराम

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

थाना पुलिस को गौवंश तस्करी में फरार आरोपी को भोपाल से पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है। आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी, प्रधान आरक्षक विकास श्रीवास्तव, जितेंद्र वर्मा, मंगलेश मालवीय, संजय लोवंशी, हेत सिंह मीणा, आरक्षक रंजीत धाकड़ और रोहित गोस्वामी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। मंगलवार को आरोपी को रायसेन न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार 15 फरवरी को मुखबिर की सूचना पर एक गौवंश से भरी हुए पिकअप वाहन को पकड़ा है। जिसका ड्रायवर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया था। पिकअप वाहन से 11 गौवंश बरामद किए गए थे। पुलिस ने चालक के विरुद्ध धारा 4,6,9 गौवंश वध प्रतिषेद अधिनियम और 11(1)(घ) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पिकअप वाहन ज़ब्त कर लिया था। इस मामले में थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी ने एक पिकअप वाहन एमपी 21 जी 2010 जो ग्राम कोसाखेड़ी चौकी खामखेड़ा तरफ से आ रहा था। उसमें गौवंश भरे हुए थे। थाना प्रभारी ने तत्काल थाने से टीम को साथ लेकर मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर दी। जैसे ही पिकअप वाहन आता हुआ दिखाई दिया तो उसको रोका गया लेकिन ड्रायवर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया। पुलिस द्वारा पिकअप को चेक किया गया तो उसमें 11 गोवंश भरी हुई थीं।जिसमें 5 गाय व 6 बछड़े शामिल हैं। पुलिस ने सभी गौवंश को हलाली डेम की रामकली गौशाला में भेजकर पिकअप वाहन को जब्त कर आगे की जांच शुरू कर की थी। इस मामले में फरार आरोपी सीताराम वाल्मीकि पिता हुकमचंद वाल्मीकि निवासी ऐशबाग भोपाल को गिरफ्तार करने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

खामखेड़ा के जंगल से चुराए थे 11 मवेशी--आरोपी सीताराम वाल्मीकि निवासी ऐशबाग भोपाल ने 15 फरवरी को खामखेड़ा के जंगल से 11 मवेशी चुराकर पिकअप वाहन एमपी 21 जी 2010 में भर लिए और भोपाल बेचने को ले जा रहे थे। आरोपी गोवंश को हाट बाजार या कसाइयों को बेच देते हैं। वो तो गनीमत रही कि सलामतपुर थाना प्रभारी ने सूचना मिलते ही तत्काल पिकअप वाहन को घेराबंदी कर बेरखेड़ी चौराहे से पकड़ लिया था। वरना ये गौवंश भी आरोपी द्वारा बेच दिए जाते।

गिरफ्तार गोतस्कर सीताराम पर गोतस्करी के 8 मामले हैं दर्ज --गोतस्करी में गिरफ्तार आरोपी सीताराम वाल्मीकि आदतन अपराधी है। और उसके विरुद्ध शिवपुरी, बैतूल, गुना, विदिशा सहित रायसेन जिले के थानों में 8 अपराध गोतस्करी के दर्ज है। इससे पहले भी आरोपी गोवंश अधिनियम के मामलों में जैल भी जा चुका है। इस वारदात में आरोपी का एक साथी अभी भी फरार है। जिसकी तलाश के लिए पुलिस टीम जगह जगह सर्चिंग कर रही है।

इनका कहना है।

11 गोवंश तस्करी के आरोपी सीताराम वाल्मीकि को भोपाल से गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है। आरोपी के विरुद्ध विभिन्न थानों में 8 मामले गौवंश तस्करी के दर्ज हैं। मंगलवार को आरोपी को रायसेन न्यायालय में पेश किया है।

दिनेश सिंह रघुवंशी, थाना प्रभारी सलामतपुर।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28