ज़हरीली शराब बनाते हुए निगरानी शुदा बदमाश गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

-सलामतपुर पुलिस ने सिंचाई विभाग कालोनी से घेराबंदी कर किया गिरफ्तार
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
जिले में नशीली दवाओं एवं शराब का अवैध व्यापार करने वाले आरोपियों के विरूद्ध रायसेन एसपी पंकज पांडे के दिशा निर्देशन में लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में सलामतपुर पुलिस को सूचना मिली की कोई व्यक्ति सलामतपुर की सिंचाई विभाग कालोनी के खंडहर में हाथ भट्टी से बनी हुई जहरीली शराब बेच रहा है। जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी ने टीम बनाई जिसमें एएसआई राजेश यादव, प्रधान आरक्षक विकास श्रीवास्तव, जितेंद्र वर्मा, गणेश रघुवंशी, हेत सिंह मीणा, आरक्षक रोहित गोस्वामी और सौरभ रघुवंशी को शामिल कर मौके पर दबिश दी। पुलिस टीम जैसे ही सिंचाई विभाग कालोनी पहुंची तो आरोपी रंजीत जोशी उर्फ चिट्टा पिता मुन्नालाल जोशी निवासी शुक्ला कालोनी राजीवनगर को पांच लीटर हाथ भट्टी से बनी हुई ज़हरीली शराब के गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सिंचाई विभाग कालोनी के खंडहर हुए आवास में अपना ठिकाना बनाए हुए था। पुलिस ने समय रहते आरोपी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है। आरोपी रंजीत जोशी उर्फ चिट्टा के विरुद्ध धारा 49ए आबकारी अधिनियम की कार्रवाई कर रायसेन न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपी को जेल भेजने के आदेश न्यायालय द्वारा दिए गए हैं। वहीं थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी ने बताया कि नशामुक्त अभियान के तहत नशीली दवाओं एवं शराब का अवैध व्यापार करने वालों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। स्कूल, कॉलेजों के आसपास स्थित दुकानों की नियमित जांच की जा रही है। इसके अलावा होटल, ढाबा सहित अन्य स्थानों का भी आकस्मिक निरीक्षण कर जांच की जा रही है। जांच में नशीले, मादक पदार्थो का अवैध कारोबार करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई भी की जा रही है। वहीं इनके खतरों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के साथ ही रोकथाम और जन समर्थन जुटाने के लिए गांव गांव जाकर स्थानीय नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है।
आरोपी रंजीत पर सलामतपुर थाने में दर्ज हैं 1 दर्जन से अधिक अपराध---आरोपी रंजीत जोशी उर्फ चिट्टा आदतन अपराधी है। वह लूट और चोरी की वारदातें करने में माहिर है। उसके विरुद्ध थाने में लगभग बारह से अधिक मामले दर्ज हैं। इसके अलावा दूसरे शहरों में भी रंजीत पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह सलामतपुर थाने का निगरानी शुदा बदमाश भी है। रंजीत ने बहुत कम उम्र में ही अपराध की दुनिया में कदम रख दिया था। इस मामले के पूर्व भी वह जेल जा चुका है। स्थानीय रहवासियों ने ऐसे अपराधी पर जिला बदर करने की कार्रवाई की मांग जिला कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा और रायसेन एसपी पंकज पाण्डे से की है।