GRP भोपाल ने 35 हजार रूपये के इनामी सांसी गैंग के सदस्य को फरीदाबाद से किया गिरफ्तार

-उमेद 07 सदस्यीय गैंग का सदस्य होने के साथ ही जीआरपी भोपाल का गैंग हिस्ट्रीशीटर भी है
-GRP भोपाल को मिली बड़ी सफलता
अदनान खान भोपाल। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
रेल इकाई भोपाल स्थायी वारंट की तामिली के विशेष अभियान के दौरान राहुल कुमार लोढा पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल के कुशल मार्गदर्शन में बिटटू शर्मा उप पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में थाना प्रभारी निरीक्षक जहीर खान के कुशल नेतृत्व में टीम गठित कर हरियाणा के सांसी गैंग के वारंटियो कि तलाशी करते हुए वारंटी उमेद पिता रामकुमार सांसी उम्र 48 साल निवासी ग्राम अशरफगढ़ थाना सदर जिला जिन्द हरियाणा के 10 साल पुराने मामलो के 12 वारंट (जिसके 11 स्थायी वारंट एवं 01 गिरफ्तारी वांरट) तामिली हेतु लगातार प्रयास करते वारंटी की लोकेशन पर लगातार 6 माह से निगरानी रखी जा रही थी, लोकेशन के आधार पर वारंटी कि लोकेशन पर दबिश देकर सेक्टर 11 फरीदाबाद हरियाणा से वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है। उक्त वारंटी हरियाणा की सांसी गैंग का सदस्य है। जिसकी तलाश जीआरपी भोपाल पुलिस को काफी वर्षों से थी। उमेद 07 सदस्यीय गैंग का सदस्य है जो जीआरपी भोपाल का गैंग हिस्ट्रीशीटर है, अपने साथियों के साथ मिलकर इसने दर्जन भर से अधिक मामलों में ट्रेनों में चोरी के गंभीर अपराध किये है। इनमे 2 स्थायी वारंट जीआरपी इटारसी के भी शामिल है। वारंटी उमेद सांसी को समयावधि के भीतर माननीय न्यायालय भोपाल पेश किया गया।
सराहनीय भूमिका---
स्थायी वारंट तामिली में निरीक्षक जहीर खान, उप निरीक्षक श्वेता सोमकुंवर, प्रधान आरक्षक संजय धाकड़, प्रधान आरक्षक अमित सक्सेना (सायवर सेल), आरक्षक सचित जाट, आरक्षक ब्रजेश कारपेंटर थाना जीआरपी भोपाल की सराहनीय भूमिका रही है।
वारंटी के 10 साल पुराने स्थायी वारंट रिकार्ड :-
1-अपराध क्रमांक-835/15 धारा 380,401,201 भादवि RT NO.533/16 दिनांक 10/08/2024 (23/03/25 जीआरपी थाना भोपाल)
2-अ. क्रं.616/15 धारा 356,380,401,34 भादवि RT NO.568/16 दिनांक 23/03/25 जीआरपी थाना भोपाल 25/01/2022
3-अ. क्रं 612/15 धारा 380,401 भादवि RT NO. 575/16 दिनांक 23/03/25 जीआरपी थाना भोपाल 10/08/2022
4-अ. क्रं 116/15 धारा 380, 401 भादवि RT NO.573/16 दिनांक 24/10/2024 (23/03/25 जीआरपी थाना भोपाल)
5-अ. क्रं 50/15 धारा 379,34 भादवि RT NO 577/16 (23/03/25 जीआरपी थाना भोपाल) दिनांक 22/09/2022
6-अ. क्रं 572/15 धारा 380,401 भादवि RT NO.1096/16(23/03/25 जीआरपी थाना भोपाल) दिनांक 12/10/2022
7-अ. क्रं 720/15 धारा 379,401 भादवि RT NO.1095/16 दिनांक 23/03/25 जीआरपी थाना भोपाल 22/09/2022
8- अ. क्रं 615/16 धारा 380,401 भादवि RT NO.966/16 दिनांक 14/06/2023 (23/03/25 जीआरपी थाना भोपाल)
9-अ. क्रं 455/15 धारा 380,401,34 भादबि RT NO 578/16 दिनांक 25/01/2022 (23/03/25 जीआरपी थाना भोपाल)
10- अ. क्रं 444/15 धारा 380,401 भादवि RT NO. 2701094/16 जीआरपी थाना भोपाल।
थाना जीआरपी इटारसी स्थायी वारंट रिकार्ड--
11-अ. क्रं 755/15 धारा 380,401,201 भादवि RT NO. 473/16. दिनांक थाना जीआरपी इटारसी 22/02/2019
12- अ. क्रं 705/15 धारा 380 भादवि RT NO. 472/16 दिनांक 23/10/2018
थाना जीआरपी इटारसी।