चलती ट्रेन में हुई हत्या के मामले में विश्वकर्मा महापंचायत संगठन ने अतिरिक्त तहसीलदार को दिया ज्ञापन

-दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी नही होने पर आंदोलन की चेतावनी
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
विदिशा निवासी आदर्श विश्वकर्मा की हत्या के मामले में अब तक कार्रवाई न होने से विश्वकर्मा समाज में नाराजगी बढ़ती जा रही है। इसी को लेकर विश्वकर्मा महापंचायत संगठन ने सोमवार को अतिरिक्त तहसीलदार नियति साहू को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा, साथ ही पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सांची थाने में दिया गया। दिनांक 13 मार्च 2024 को आदर्श विश्वकर्मा की हत्या कुछ किन्नरों द्वारा चलती ट्रेन में कर दी गई थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिससे पूरे समाज में आक्रोश फैल गया। बावजूद इसके, पुलिस अब तक आरोपियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई है।महापंचायत संगठन के सदस्यों ने प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि हत्या के पर्याप्त सबूत होने के बावजूद आरोपी अब तक पुलिस हिरासत से बाहर हैं, जिससे समाज में असंतोष बढ़ रहा है। ज्ञापन सौंपने के दौरान विश्वकर्मा समाज के सैकड़ों लोग मौजूद रहे और उन्होंने दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। संगठन ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन तेज किया जाएगा।