अदनान खान रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

रायसेन जिले में पुलिस ने 24 लाख रुपये की चोरी गई संपत्ति का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली थाना पुलिस ने यह कार्रवाई कर चोरी गए ट्रैक्टर और मोटरसाइकिलों को बरामद किया। इस मामले का खुलासा बुधवार को रायसेन पुलिस अधीक्षक पंकज पाण्डे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया।

कैसे हुआ खुलासा--11 मार्च 2025 को रायसेन जिले के फरियादी मोहम्मद जफर खान ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके खेत में खड़ा ट्रैक्टर चोरी हो गया। ट्रैक्टर की कीमत लगभग 10 लाख रुपये बताई गई। इस घटना की गंभीरता को देखते हुए रायसेन पुलिस अधीक्षक पंकज पांडेय के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई। तकनीकी साक्ष्यों से आरोपियों तक पहुंची पुलिस। गहन जांच और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी कृष्णपाल राजपूत (28 वर्ष) को गिरफ्तार किया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने साथी इल्ताफ सिंह और मोहर सिंह के साथ मिलकर न केवल यह ट्रैक्टर, बल्कि 2 अन्य ट्रैक्टर और 3 मोटरसाइकिलें भी चोरी की थीं। कुल मिलाकर आरोपियों ने 24 लाख रुपये की संपत्ति चुराई थी।

मुख्य आरोपी के खिलाफ संगीन आरोप--मुख्य आरोपी कृष्णपाल राजपूत पर चोरी, लूट और शांति भंग करने जैसी गंभीर धाराओं में पहले से भी मामले दर्ज हैं। पुलिस ने इस मामले में BNSS की धारा 135(1)डी, 106(2), 303(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता--इस पूरी कार्रवाई में एसडीओपी प्रतीभा शर्मा और थाना प्रभारी संदीप चौरसिया के नेतृत्व में टीम उनि पर्वत सिंह तेकाम, सउनि सतीश जालवान, सउनि मुकेश चौरसिया,सउनि संजीव त्यागी, प्र. आर. 23 संजीव धाकड़, प्र. आर. 440 रामपाल बागडी, प्र आर 01 दुर्गेश राजपूत, महिला प्र.आर. 371 सुषमा सिंह, आर. 480 दीपक बैरागी, आर.695 शशांक दीक्षित, आर. अवतार सिंह, महिला आर. सेजल रोहित एवं साइबर सउनि सुरेन्द्र धाकड़ तथा साइबर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक ने टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए इनाम देने की घोषणा भी की।

आगे की कार्रवाई--पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड लिया है और उनसे अन्य चोरी की घटनाओं के बारे में पूछताछ की जा रही है। उम्मीद है कि इस मामले से जुड़े और भी अपराधों का खुलासा जल्द ही होगा।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडीटर इन चीफ IND28