-85 उपभोक्ताओं पर करीब साढ़े 6 लाख बकाया 

सईद नांदा बेगमगंज रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

विद्युत वितरण कंपनी मध्य के  द्वारा बिजली की बकाया राशि जमा करने को लेकर 31 मार्च तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।  जिसको लेकर बिजलीकर्मी घर-घर दस्तक दे रहे हैं। उसके बावजूद भी उपभोक्ता बिल जमा नहीं कर रहे हैं । उल्टा बिजलीकर्मियों से विवाद करने पर उतारू हो रहे हैं । ऐसा ही एक मामला आज पूर्व मंत्री व विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी के गृह ग्राम बेरखेड़ी बरामद गढ़ी में सामने आया है । जहां 85 उपभोक्ताओं पर 6 लाख 41 हजार का बिजली बिल बकाया है । उक्त राशि जमा करने की अपील करना एक लाइनमैन को भारी पड़ गया।आज ग्राम बेरखेड़ी बरामद गढ़ी में संविदा लाइनमैन बिहारी लाल प्रजापति सहयोगी अजय कुशवाहा के साथ डिफॉल्टर बिजली उपभोक्ताओं से बिल जमा कराने को बाइक से लेकर पहुंचे थे। जिन्होंने गांव में चौराहे पर खड़े बिजली उपभोक्ताओं मनोज , परषोत्तम , गोविंद गौर ,दयाराम साहू एवं आरोपित धर्मेंद्र गौर को  बिल जमा कराने की बात करते हुए जानकारी दी कि विद्युत वितरण कंपनी के आदेश अनुसार बिल जमा नहीं करने की स्थिति में बकायादारों के विद्युत कनेक्शन काट दिए जाएंगे । इस बात पर धर्मेंद्र गौर भड़क गया और उसने लाइनमैन बिहारी लाल प्रजापति के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट शुरू कर दी साथ ही धमकी देते हुए चेतावनी दी कि यदि दोबारा गांव में बिजली के बिल वसूल करने आया  या दिखा तो यही जान से मार कर फेंक देंगे ।  मौके पर मौजूद ग्रामीणजनों द्वारा उसे बचाया गया ।घटना की सूचना लाइनमैन बिहार लाल प्रजापति द्वारा अपने वरिष्ठ अधिकारी मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के सहायक प्रबंधक गणेश यादव को दी गई । जिन्होंने पीड़ित लाइनमैन बिहारीलाल प्रजापति के साथ थाने  जाकर आरोपित धर्मेंद्र गौर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया ।

इनका कहना है।

फरियादी लाइनमैन बिहारी लाल प्रजापति पिता मोहन लाल प्रजापति की रिपोर्ट पर आरोपित धर्मेंद्र गौर पिता खूब सिंह गौर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 296 , 115 ( 2 ) ,एवं 351 ( 3 ) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। शीघ्र ही उसे हिरासत में लिया जाएगा ।

राजीव उइके, थाना प्रभारी।

ग्राम बेरखेड़ी बरामद गढ़ी में घरेलू एवं कमर्शियल 85 विद्युत कनेक्शन है । जिन पर 6 लाख 41हजार  की राशि बकाया है ।उसकी वसूली किए जाने के लिए ही विद्युतकर्मियों को भेजा गया था लेकिन डिफ़ॉल्टर द्वारा विद्युतकर्मी के साथ वारदात की गई जो निंदनीय है। यदि बिजली चाहिए है तो बिल तो जमा करना ही पड़ेगा लेकिन उपभोक्ता बिजली उपयोग करने के बावजूद भी बिल जमा नहीं कर रहे हैं । इसलिए घर-घर बिल जमा कराने के लिए दस्तक दी जा रही है।

गणेश यादव, सहायक प्रबंधक विद्युत वितरण कंपनी।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28