-सलामतपुर पुलिस ने किया मामला दर्ज

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

थाना क्षेत्र के भटिया टोला गांव में जन्मदिन की पार्टी में डांस करते समय धक्का लगने से मारपीट की नोबत आ गई। जिसमें दो युवक घायल हो गए। घटना सोमवार देर रात लगभग दो बजे की बताई जा रही है। सलामतपुर थाने के प्रधान आरक्षक विकास श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार रात के समय भाटिया टोला गांव में ज्ञान सिंह कीर के खेत पर कमलेश की बेटी का जन्मदिन मनाया जा रहा था। देर रात दो बजे के लगभग डांस करते समय सौरभ कीर निवासी ग्राम कीरथनगर भोजपुर को संतोष कीर निवासी बराईखास का धक्का लग गया। यहीं से विवाद शुरू हुआ और बात मारपीट तक पहुंच गई। आरोपी सौरभ कीर, करण कीर और राहुल कीर सभी निवासी ग्राम कीरथ नगर भोजपुर ने संतोष के साथ गाली गलौच करते हुए लात घूंसों से जमकर मारपीट कर दी। जिसकी वजह से संतोष को कंधे और कान के पास चोटें आईं हैं। वहीं बीच बचाव करने आए अजय को करण और राहुल ने लात घूंसों से मारपीट कर घायल कर दिया। अजय की गर्दन पर चोटें आईं हैं। पुलिस ने फरियादी संतोष की रिपोर्ट पर आरोपी सौरभ कीर, करण कीर और राहुल कीर के विरूद्ध धारा 296, 115(2), 351(3), 3/5 बीएनएस का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

इनका कहना है।

भटिया टोला गांव में ज्ञान सिंह के खेत पर कमलेश की बेटी का जन्मदिन मनाया जा रहा था। देर रात नाचने के दौरान विवाद हो गया। बात मारपीट तक पहुंच गई। जिसमे 2 युवकों को चोटें आईं हैं। 3 आरोपी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

दिनेश सिंह रघुवंशी, थाना प्रभारी सलामतपुर।

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28