-पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया जांच में

-सलामतपुर थाना क्षेत्र के भरतीपुर गांव का मामला

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

थाना क्षेत्र के भरतीपुर गांव में दो मजदूरों के बीच ईंट भट्टे की मिट्टी मचाने के दौरान जमकर मारपीट हो गई। एक मजदूर ने दूसरे मज़दूर के सिर में डंडे से मारकर घायाल कर दिया। घायल का प्राथमिक उपचार सांची सिविल अस्पताल में कराने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है। जानकारी अनुसार भरतीपुर गांव में अज़ीम भाई के ईंट भट्ठे पर काम करने वाले दो मज़दूर भाव सिंह धानक पिता हल्कू धानक और राजेन्द्र धानक निवासी भरतीपुर शराब के नशे में मिट्टी मचाने के दौरान आपस में ही लड़ पड़े। और आरोपी राजेन्द्र धानक ने मारपीट करते समय भाव सिंह के सिर में डंडे से मार दिया। जिससे भाव सिंह के सिर में चोटें आ गईं और उसे सांची के सिविल अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती किया गया। वहीं सलामतपुर पुलिस ने भाव सिंह धानक की रिपोर्ट पर आरोपी राजेन्द्र धानक के विरुद्ध धारा 296, 115(2), 351(3) का मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया है।

इनका कहना है।

भरतीपुर गांव में स्तिथ एक ईंट भट्टे पर काम करने वाले 2 मजदूरों के बीच मिट्टी मचाने को लेकर आपस मे ही मारपीट हो गई। जिसमें एक मजदूर का दूसरे मज़दूर ने डंडे से सिर फोड़ दिया। मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

सुनील शर्मा, प्रभारी थाना सलामतपुर।

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28