मोरी कोड़ी गांव में 38 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस कर रही जांच

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
रायसेन जिले के सांची थाना क्षेत्र के मोरी कोड़ी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहाँ 38 वर्षीय राजू लोधी ने अज्ञात कारणों के चलते अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना के समय घर के अन्य सदस्य खजूरी खेड़ा में एक शादी समारोह में गए हुए थे। घर पर मृतक राजू लोधी और एक छोटी बच्ची ही मौजूद थे। बच्ची ने जब मृतक को फांसी के फंदे पर लटका हुआ देखा, तो उसने तुरंत पास ही रहने वाले अपने बड़े पापा को इसकी जानकारी दी। इसके बाद परिजनों को शादी समारोह में सूचना दी गई। सचना मिलते ही सांची थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा तैयार कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सांची सिविल अस्पताल भेजा गया। पोस्टमार्टम के पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया है।फिलहाल आत्महत्या के पीछे के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।