-दोनों वाहन चालकों ने किया आपसी सहमति से किया समझोता

-सलामतपुर के सरकारी अस्पताल के सामने का मामला

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

बुधवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 सलामतपुर के सरकारी अस्पताल के सामने एक कार ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग गिर गए और घायल हो गए। मौके पर पहुंचे प्रधान आरक्षक मंगलेश मालवीय और आरक्षक V रघुवंशी ने घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। बताया जा रहा है कि तीनों घायलों को मामूली चोटें ही आईं थीं। वहीं दोनों वाहन मालिकों के बीच आपसी सहमति से समझौता हो गया। जानकारी अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने भोपाल नेहरू नगर से सागर जा रहे पुलिस आरक्षक की कार एमपी 04 सीजे 6615 ने मोटरसाइकिल से बनगंवा रायसेन से मुक्तापुर जा रहे बिल्लू पिता रमन सिंह निवासी वीरपुर, लखन सिंह पिता हर्ष सिंह निवासी बनगंवा और सुनीता पति भुजवल निवासी बनछोड़ को टक्कर मार दी। जिसकी वजह से तीनों मोटरसाइकिल से सड़क पर गिरकर घायल हो गए। कार चला रहे भोपाल पुलिस के आरक्षक एक्सीडेंट करने के बाद खुद ही थाने पंहुच गए थे और घटना की जानकारी दी। बाद में मोटरसाइकिल चालक और आरक्षक के बीच आपसी समझौता होने की वजह से पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की।

इनका कहना है।

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही थाने से पुलिस जवान मौके पर पहुंच गए थे। और घायलों का प्राथमिक उपचार स्वास्थ्य केंद्र में कराया। बाद में दोनों ही वाहन चालकों ने आपसी सहमति से समझौता कर लिया।

दिनेश सिंह रघुवंशी, थाना प्रभारी सलामतपुर।

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28