1 रात में दो अलग-अलग जगह चोरों ने बोला धाबा, 1 ट्रैक्टर 1 बाईक चोरी, मामला दर्ज

-थाना प्रभारी बोले चोरों की तलाश में 100 सीसीटीवी खंगाले, मिले हैं इनपुट, शीघ्र होगा खुलासा
-सलामतपुर थान क्षेत्र के बराईखास और बड़ौदा 25 गांव का मामला
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
थाना क्षेत्र के 2 अलग अलग गांवों में दो स्थानों पर चोरों ने धाबा बोलकर एक हाइड्रा मशीन लगा हुआ ट्रैक्टर और एक मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। थाना प्रभारी ने चोरी की वारदात के तत्काल बाद दो टीमों का गठन कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को लगभग 100 सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद कुछ इनपुट मिले हैं। जिससे चोरी के मामले में आरोपियों की शीघ्र ही गिरफ्तारी होगी। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि फरियादी जहान जेब अली उर्फ जावेद अली पिता मज़हर हसन निवासी बररीकलां थाना बेगमगंज ने रिपोर्ट लिखाई कि उनका एक सोनालीका ट्रैक्टर एमपी 38 एबी 1310 जिसमे हाइड्रा मशीन भी लगी थी। और उसकी कीमत लगभग 3 लाख रुपए बराईखास गांव से चोरी चला गया है। वहीं जीतेन्द्र धाकड़ पिता गोबरधन धाकड़ निवासी बड़ौदा 25 ने बताया कि उसकी हीरो डीलक्स एमपी38 एमआर 0358 कीमत 40 हज़ार रुपए घर के बाहर से चोरी चली गई है। पुलिस ने दोनों ही मामलों में धारा 303(2) बीएनएस का मामला पंजीबद्ध कर आगे की विवेचना शुरू की है।
विद्युत कंपनी के ठेकेदार हैं चोरी गए ट्रैक्टर मालिक---जो ट्रैक्टर बराईखास गांव से चोरी गया है वह विद्युत कंपनी के ठेकेदार जहान जेब अली उर्फ जावेद अली का है। इनका विद्युत लाईन डालने का काम सेवासनी से मेढ़की गांव के बीच चल रहा था। जो 18 अप्रेल से बंद है। इसलिए उन्होंने अपना सोनालिका डी1 60 एचपी ट्रैक्टर एमपी38 एबी 1310 जिसकी कीमत लगभग 3 लाख रुपए थी। और उसमें हाइड्रा मशीन भी लगी थी को कमल कीर के बाड़े में खड़ा कर दिया था। और अपने गांव वापस चले गए थे। उनके सुपरवाइजर प्रेम सिंह लोधी ने फ़ोन कर के बताया कि उनका ट्रैक्टर बाड़े से चोरी चला गया है। जानकारी मिलते ही ठेकेदार ने सलामतपुर पुलिस को मामले की जानकारी दी और अज्ञात चोर पर एफआईआर दर्ज कराई।
100 सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद लगे कुछ सुराग--सलामतपुर थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी ने एक ही रात में 2 अलग-अलग गांवो में हुई चोरी की वारदात के बाद तत्काल 2 पुलिस टीम का गठन किया और मामले की तफ्तीश में जुट गए। पुलिस ने आसपास क्षेत्र सहित गांवों में लगभग 100 सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं तब कहीं कुछ इनपुट चोरों के मिले हैं। पुलिस अब इस चोरी की वारदात का शीघ्र ही खुलासा करेगी।
इनका कहना है।
बराईखास गांव से 1 ट्रैक्टर हाइड्रा मशीन लगा हुआ ओर बड़ौदा 25 गांव से 1 मोटरसाइकिल चोरी गई है। दोनों ही मामलों में अज्ञात चोरों पर अपराध दर्ज किया है। चोरों की तलाश में 2 टीम बनाई हैं। लगभग 100 सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद कुछ इनपुट मिले हैं। चोरों की शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा।
दिनेश सिंह रघुवंशी, थाना प्रभारी सलामतपुर।