-सलामतपुर थाना क्षेत्र के बांसखेड़ा गांव की घटना

-पुलिस ने 2 आरोपियों के विरुद्ध किया मामला दर्ज

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

थाना क्षेत्र के बांसखेड़ा गांव में घर की दीवार से टिके हुए पत्थर हटाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। पिटाई की वजह से फरियादी रामचरण सिलावट के पूरे शरीर में मूंदी चोटें आईं हैं। पुलिस ने दो आरोपियों पप्पू सिलावट और नारायण सिलावट के विरुद्ध धारा 115(2), 352(3), 3/5 बीएनएस का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। थाने के प्रधान आरक्षक विकास श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि बांसखेड़ा गांव में रहने वाले रामचरण सिलावट पिता हीरालाल सिलावट के घर की दीवार से टिकाकर रखे हुए पत्थर पप्पू सिलावट और नारायण सिलावट निवासी बांसखेड़ा हटा रहे थे। रामचरण ने मना किया तो पप्पू और नारायण उसके साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट पर उतर आए। दोनों ही आरोपियों ने मिलकर रामचरण की जमकर लात घूंसों से पिटाई कर दी। जिसकी वजह से फरियादी रामचरण के पूरे शरीर में मूंदी चोटें आ गईं। वो तो गनीमत रही थी कि समय रहते फरियादी का भतीजा गौतम और बेटी रेखा ने आकर बीच बचाव किया वरना स्तिथि और बिगड़ सकती थी। घायल रामचरण का प्राथमिक उपचार सांची सिविल अस्पताल में किया गया है।

इनका कहना है।

बांसखेड़ा गांव में दीवार से टिकाकर रखे हुए पत्थर हटाने को लेकर 2 आरोपियों ने 1 मजदूर के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दे दिया। फरियादी की रिपोर्ट पर 2 आरोपियों के विरुद्ध मारपीट का मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया है।

दिनेश सिंह रघुवंशी, थाना प्रभारी सलामतपुर

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28