-सलामतपुर थाना क्षेत्र के सालेरा गांव में सुबह 8:30 की घटना

-सलामतपुर पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर 2 सगे भाइयों पर किया मामला दर्ज

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

रविवार सुबह लगभग साढ़े आठ बजे सालेरा गांव में बिजली ट्रांसफार्मर में डोरी डालने को लेकर दो पड़ोसी किसानों में जमकर मारपीट की घटना हो गई। जिसमें एक किसान के सिर पर दो सगे भाइयों ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हमले से किसान का सिर फट गया। घायल किसान को ईलाज के लिए तत्काल सांची सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गईं। वहीं पुलिस ने फरियादी जीतेन्द्र धाकड़ पिता सुखराम धाकड़ निवासी सेवासनी की रिपोर्ट पर आरोपी दो सगे भाइयों बाबूलाल धाकड़ और हरिनारायण धाकड़ पिता गोरेलाल धाकड़ निवासी सेवासनी के विरुद्ध धारा 115(2), 351(3),3/5 बीएनएस का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। थाने के प्रधान आरक्षक हेत सिंह मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार सुबह सालेरा गांव में 8 से 8:30 बजे के बीच किसान जीतेन्द्र धाकड़ के खेत पर लगे बिजली ट्रांसफार्मर में पड़ोसी खेत वाले किसान बाबूलाल धाकड़ और हरिनारायण धाकड़ अपनी पानी की मोटर चलाने के लिए डोरी डाल रहे थे। जीतेन्द्र ने डोरी डालने से मना कर कहा कि यह ट्रांसफार्मर मेने स्वयं के व्यय पर लगवाया है। और तुम्हारी पहले से ही एक डोरी ट्रांसफार्मर पर डली हुई है। अब दूसरी नही डालने दूंगा। इतना सुनते ही बाबूलाल और हरिनारायण ने गुस्से में आकर लोहे की रॉड से जीतेन्द्र के सिर पर वार कर दिया। जिसकी वजह से जीतेन्द्र के सिर में चोटें आ गईं। घायल जीतेन्द्र का मैडिकल सांची सिविल अस्पताल में कराने के बाद दोनों सगे भाइयों पर मामला दर्ज किया है।

इनका कहना है।

रविवार सुबह के समय सालेरा गांव में दो पड़ोसी किसानों के बीच ट्रांसफार्मर में डोरी डालने को लेकर मारपीट की घटना हो गई है। एक किसान के सिर में लोहे की रॉड से मारकर घायल कर दिया है। 2 आरोपी सगे भाइयों पर मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

दिनेश सिंह रघुवंशी, थाना प्रभारी सलामतपुर।

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28