लड़ाई झगड़ा कर ग़दर मचा रहे 2 युवक पुलिस गिरफ्त में, तहसील न्यायालय में किया पेश

-सलामतपुर के राजीवनगर की घटना
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
राजीवनगर में दो युवक आपस में लड़ाई झगड़ा कर मोहल्ले में उत्पात मचा रहे थे। थाने के प्रधान आरक्षक हेत सिंह मीणा को मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने तत्काल थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी को मामले से अवगत कराते हुए दोनों आरोपियों को राजीवनगर से गिरफ्तार कर लिया। प्रधान आरक्षक मंगलेश मालवीय ने जानकारी देते हुए बताया कि राजीवनगर में छोटू बेदी पिता हरिराम बेदी उम्र 38 वर्ष और नीतेश रावत आदिवासी पिता राजू रावत आदिवासी उम्र 19 वर्ष किसी बात को लेकर आपस में लड़ाई झगड़ा कर रहे थे। जिससे मोहल्ले वासी परेशान हो रहे थे। सूचना मिलते ही दोनों को गिरफ्तार कर धारा 126, 135(3), 170 बीएनएस का मामला दर्ज कर बुधवार के दिन सांची तहसील में पेश किया है।
इनका कहना है।
राजीवनगर में लड़ाई झगड़ा कर उत्पात मचा रहे 2 युवकों पर मामला दर्ज कर सांची तहसील में पेश किया है।
दिनेश सिंह रघुवंशी, थाना प्रभारी सलामतपुर।