अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

शुक्रवार रात भोपाल-विदिशा स्टेट हाईवे 18 के ग्राम बालमपुर के पास मोटरसाइकिल आपस में टकरा जाने की मामूली बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। जानकारी के अनुसार अजय लोधी व बसंत लोधी भोपाल से काम कर मोटरसाइकिल से लौट रहे थे, तभी उनकी बाइक बंटी मेहर की बाइक से टकरा गई। विवाद के बाद आरोपी बंटी मेहर ने अपने साथियों राजीव मीना, संदीप मीना और शैतान सिंह मीना को बुला लिया।आरोपियों ने दोनों युवकों का पीछा करते हुए हाइवे के नाना ढाबा दीवानगंज के सामने उन्हें रोका और मारपीट की। इस दौरान बसंत लोधी किसी तरह भागकर जान बचाने में सफल रहा, लेकिन अजय लोधी घायल हो गया। सूचना मिलने पर सलामतपुर थाने सहित दीवानगंज चौकी पुलिस का अमला मौके पर पहुंचा और घायल अजय लोधी को सांची अस्पताल ले जाया गया, जहां से उचित इलाज के लिए उसे विदिशा रेफर किया गया। सलामतपुर थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी ने बताया कि फरियादी बसंत लोधी की रिपोर्ट पर चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28