-दीवानगंज के पीड़ित युवक ने सलामतपुर थाने में दिया आवेदन

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

सलामतपुर थाना क्षेत्र में फैक्ट्री चौराहा दीवानगंज स्थित एक एमपी ऑनलाइन दुकान संचालक अभिषेक अहिरवार के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। अभिषेक ने थाना सलामतपुर में आवेदन देते हुए बताया कि सोनू मेहर, युसूफ खान और नितेश साहू ने मिलकर उसे फंसाया है, जिसके चलते उसके बैंक खाते को साइबर सेल ने डेबिट फ्रीज कर दिया है। अभिषेक के अनुसार, 22 जुलाई को सोनू मेहर (ग्राम गरेठिया दांगी, बैरसिया, जिला भोपाल निवासी उसकी दुकान पर आया और उसने युसूफ खान व नितेश साहू लाम्बाखेड़ा, भोपाल निवासी से बात करके अभिषेक के बैंक ऑफ बड़ौदा खाते में दो किश्तों में कुल 50,750 रुपये जमा कराए। पहली किश्त 14,500 रुपये दोपहर 3:33 बजे और दूसरी 36,250 शाम 4:14 बजे जमा की गई। अभिषेक ने यह राशि सोनू मेहर को नकद दे दी, जिसके बाद वह चला गया। लेकिन 24 जुलाई को अभिषेक को बैंक से सूचना मिली कि साइबर सेल ने उसके खाते को डेबिट फ्रीज कर दिया है। जब उसने युसूफ खान से संपर्क किया, तो उन्होंने बताया कि सोनू मेहर ने उन्हें सीमेंट की बोरियां देने का झांसा दिया था, लेकिन धोखाधड़ी कर भाग गया। इसके बाद युसूफ और नितेश ने पुलिस में शिकायत करने के बजाय सीधे साइबर सेल से अभिषेक का खाता फ्रीज करवा दिया।  

खाता फ्रीज होने से आ रही है बहुत दिक्कतें--अभिषेक का कहना है कि वह केवल एक एमपी ऑनलाइन दुकानदार है और उसका सोनू मेहर, युसूफ खान व नितेश साहू के बीच हुए सौदे से कोई लेना-देना नहीं है। उसने कहा मैंने तो बस अपनी दुकान पर आए व्यक्ति को पैसे दिए, लेकिन अब मेरा खाता फ्रीज हो गया है। नितेश साहू साफ कह रहा है कि जब तक उसका पैसा नहीं मिलेगा, वह मेरा खाता नहीं खुलवाएगा।अभिषेक ने इस मामले में पुलिस प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग की है। उसका कहना है कि यदि युसूफ और नितेश को धोखा हुआ है, तो उन्हें सोनू मेहर के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए, न कि उसके खाते को ब्लॉक करके उसे परेशान करना चाहिए। ऐसे में अभिषेक का कहना है कि उसकी रोजी-रोटी का जरिया उसकी एमपी ऑनलाइन की दुकान थी ऐसे में खाता फ्रिज होने से उसे काफी दिक्कत आ रही है।

इनका कहना है।

आवेदन मिला है। मामले की जांच की जा रही है। अगर वास्तविकता में ही दुकानदार के साथ धोखाधड़ी हुई है तो कार्रवाई की जाएगी।

दिनेश सिंह रघुवंशी, थाना प्रभारी सलामतपुर।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ़ IND28