सलामतपुर पुलिस ने पकड़ा नकली खाद बेचने वाला गिरोह, कोर्ट से मांगा रिमांड

-नकली खाद बेचने वाले 6 आरोपियों को गुरुवार के दिन रायसेन न्यायालय में किया पेश, मांगा रिमांड
-आरोपियों से आयशर ट्रक, बोलेरो पिकअप, नकली खाद, बोरी सिलाई मशीन सहित 15 लाख का माल बरामद
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
किसानों को नकली खाद बेचने के मामले में सलामतपुर पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर गुरुवार को रायसेन न्यायालय में पेश कर आरोपियों का पुलिस रिमांड मांगा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए रायसेन पुलिस अधीक्षक पंकज पांडेय के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे के मार्गदर्शन और रायसेन एसडीओपी प्रतिभा शर्मा के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई थी जिसमें सलामतपुर थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी, उमरावगंज थाना प्रभारी, एएसआई सुनील शर्मा, प्रधान आरक्षक गणेशराम रघुवंशी, दिनेश राजपुत, आरक्षक संदीप रघुवंशी और ब्रजेश कुमार को शामिल किया गया। टीम ने इस मामले में शाहिद अहमद पिता सलीम अहमद उम्र 28 साल निवासी म न 56 गली 2 पीजीबीटी कालेज धारं वाली बस्ती कृष्ण नगर थाना गोतम नगर भोपाल, मोहम्मद लईक पिता मोहम्मद मजीद उम्र 38 साल निवासी म न 52 गली पीजीबीटी कालेज कृष्ण नगर थाना गोतम नगर भोपाल, रिजवान मोहम्मद पिता मोहम्मद इकबाल उम्र 28 साल निवासी मोती नगर करोद पुलिया गली न 3 के सामने निशातपुरा भोपाल, शोएब पिता मोहम्मद सुबराती उम्र 24 साल निवासी हाउज़िंग बोर्ड कालोनी चौकी के पीछे थाना निशातपुरा भोपाल, जावेद पिता मुबीन पठान उम्र 25 साल निवासी सुल्तान भाई का मकान दाऊद किराना स्टोर के सामने हाउसिंग बोर्ड कालोनी थाना निशातपुरा भोपाल और अजीज पिता पिता अब्दुल रउफ उम्र 40 साल निवासी बंधन गार्डन के पीछे मज़हर भाई के मकान में ईदगाह के पास थाना कोतवाली रायसेन को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि 24 जुलाई को रायसेन जिले के सलामतपुर थाने के बागोद गांव में किसानों की मजबूरी का फायदा उठाकर नकली खाद थमाया गया था। बागोद गांव से अमानक डीएपी खाद से भरा ट्रक एमपी 04 ज़ेडके 6517 किसानों की सतर्कता से राजस्व और कृषि विभाग के अमले ने पकड़ा था। ट्रक को सलामतपुर थाने में खड़ा करवा कर कृषि विभाग के अमले ने इस खाद के सैंपल लेकर उसे जांच के लिए लैब भेजा था। किसानों ने जो नकली खाद की खेप पकड़ी है। इससे से पहले गांव के 15 किसान 7 लाख रुपए मूल्य का डीएपी खाद खरीद चुके थे। खेतों में खड़ी धान की फसल में डीएपी खाद डालने के बाद भी न तो वह गला और न ही उसका फसल पर कोई असर हुआ तो किसानों को शक हुआ। जिस व्यक्ति से किसानों ने यह खाद मंगवाया था, उसे रंगे हाथ पकड़वाने के लिए उससे पांचवीं बार खाद से भरा ट्रक बुलवाया। एसडीएम और सहायक संचालक कृषि जितेंद्र नामदेव को मौके पर बुला लिया। जांच के दौरान ट्रक में डीएपी खाद की 93 बोरियां रखी पाई गईं। जांच में उर्वरक मानकों पर खरी नहीं उतरने पर मौके पर ही पंचनामा बनाया गया था। बाद में आई जांच रिपोर्ट में खाद अमानक पाई गई। इस मामले में सलामतपुर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 7/8 बिना रजिस्ट्रेशन व्यापार करना, 3(2)(डी) आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा, 418(4), 3/5 बीएनएस का मामला दर्ज किया है। आरोपियों से एक आयशर ट्रक एमपी 04 ज़ेडके 6517, एक बोलेरो पिकअप एमपी 04 जीए 7772, नकली खाद की 92 बोरी, बोरियां सिलने वाली मशीन, खाली बोरियां बरामद की हैं। ज़ब्त माल की अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रुपए बताई जा रही है।
1400 रु. प्रति बोरी दिया खाद--बागोद गांव के किसान नईम उल्लाह खान ने बताया कि एक सप्ताह पहले बंधन गार्डन के पीछे रहने वाला हम्माल उनके पास आया और कहने लगा कि डीएपी खाद की जरूरत है क्या। उसके सेठ जी को गोपालपुर वाली दुकान खाली करना है, वहां पर डीएपी खाद रखा है, वह उन्हें बेचना है। हम्माल ने अब्दुल वहीद नामक व्यक्ति से बात कराई। इसके बाद वह दूसरे दिन रायसेन आया और 1400 रुपए प्रति बोरी के हिसाब से डीएपी गांव में ही पहुंचाने की बात हुई। पहली गाड़ी से 40 बोरी डीएपी खाद आया। इसके बाद गांव के 14-15 लोगों ने भी उसे तीन अन्य गाड़ियों से करीब 7 लाख रुपए मूल्य का डीएपी खाद मंगवा लिया। सभी किसानों ने जब खाद को धान की फसल में डाल दिया। लेकिन तीन-चार दिन तक वह गला नहीं। तब उन्हें लगा कि खाद नकली है। गांव के अमजद खान, अतीक खान, राम सिंह, मुश्ताक भाई, बबलू प्रजापति, संतोष मीणा, भारत सिंह मीणा, बाबू खान, बबलू प्रजापति के साथ मिलकर उन्होंने नकली खाद भेजने वाले को पकड़वाने की योजना बनाई।
सीहोर से 500 रुपए बोरी में जैविक खाद खरीदकर, डीएपी की बोरी में भरकर किसानों को 1400 रुपये में बेचते थे आरोपी--
नकली खाद के मामले के पकड़े गए मास्टरमाइंड शाहिद और उसके पार्टनर साथी मोहम्मद लईक दोनों निवासी पीजीबीटी कॉलेज गौतम नगर भोपाल ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह सीहोर शहर की मंडी के पास त्यागी ट्रेडर्स से 500 रुपए बोरी के हिसाब से जैविक खाद खरीदकर भोपाल लाते थे और उनके गोडाउन में डीएपी की खाली बोरियों में भरकर 1400 रुपये के हिसाब से किसानों को बेच देते थे। आरोपी अभी तक लगभग 10 टन माल किसानों को खपा चुके हैं। आरोपियों ने यह भी बताया कि वह डीएपी की खाली बोरिया इंदौर शहर से लाते थे। इस मामले में आरोपी रिजवान ड्राइवरी करता है, शोएब, जावेद हम्माली का काम करते हैं। वहीं आरोपी अज़ीज़ निवासी रायसेन खाद ठिकाने लगाने के लिए किसानों की तलाश करता था। इसको 50 से 100 रुपए बोरी के हिसाब से कमीशन मिलता था।
इनका कहना है।
पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन, एडिशनल एसपी के मार्गदर्शन और एसडीओपी के नेतृत्व में पुलिस टीम को नकली खाद बेचने के मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है। 1 आरोपी अज़ीज़ को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। शेष 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर गुरुवार के दिन रायसेन न्यायालय में पेश किया गया है। सभी आरोपियों का पुलिस रिमांड मांगा गया है।
दिनेश सिंह रघुवंशी, थाना प्रभारी सलामतपुर।