10 रुपए के गोल गप्पे खाने के चक्कर में 1 लाख की स्प्लेंडर बाईक चोरी, अज्ञात चोर पर मामला दर्ज

-सलामतपुर थाने के बेरखेड़ी चौराहे की घटना
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
कभी कभी ज़रा सी लापरवाही भी कितना बड़ा नुकसान करा देती है। ऐसे ही एक मामले में दो दोस्तों को दस दस रुपए की फुल्की खाना उस समय मेंहंगा पड़ गया जब उनकी एक लाख रुपए कीमत की नई स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चोरी हो गई। घटना 18 जुलाई की बताई जा रही है। जिसमें अब मामला दर्ज हुआ है। जानकारी अनुसार 18 जुलाई को मांदा गांव से फरियादी छोटेराम धानक पिता सूरज सिंह धानक ग्राम नोलास विदिशा गया था। वापस आते समय उसने सांची वाइन शॉप से शराब लेकर पी और बेरखेड़ी चौराहे पर पहुंच गया। वहां उसने अपनी नई स्प्लेंडर मोटरसाइकिल एमपी 04 वाईएल 7658 चाबी लगी हुई छोड़कर फुल्की खाने चला गया। उसने अपने दोस्त के साथ दस दस रुपए की फुल्की खाई। जब वापस आए तो मोटरसाइकिल लापता थी। पहले छोटेराम ने सोचा कि शायद किसी दोस्त ने मज़ाक किया होगा। लेकिन जब दूसरे दिन भी मोटरसाइकिल का कहीं पता नही चल सका। तो उसने काफी जगह मोटरसाइकिल की तलाश की। नही मिलने पर अब सलामतपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। सलामतपुर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 303(2) बीएनएस का मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
इनका कहना है।
18 जुलाई को बेरखेड़ी चौराहे से लेकर शाहपुर जोड़ के बीच से मोटरसाइकिल चोरी की वारदात हुई है। फरियादी ने इस मामले में अब एफआईआर दर्ज कराई है। मामला दर्ज कर आसपास लगे हुए सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।
दिनेश सिंह रघुवंशी, थाना प्रभारी सलामतपुर।
18 जुलाई को मेरे दोस्त के साथ मेने बेरखेड़ी चौराहे पर दस दस रुपये की फुल्की खाने को रुके थे। जल्दबाजी में चाबी मोटरसाइकिल में ही लगी रह गई थी। वापस आकर देखा तो मोटरसाइकिल मौके से लापता थी। काफी तलाशने के बाद भी मोटरसाइकिल नही मिलने पर सलामतपुर थाने में मामला दर्ज कराया है।
छोटेराम धानक, पीड़ित फरियादी ग्राम मांदा।