3 आरोपियों को 2 दिन के पुलिस रिमांड के बाद, शनिवार को भेजा जेल

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

पुलिस ने नकली खाद बेचने वाले गिरोह के एक सदस्य को और इंदौर से गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है। आरोपी को पूछताछ के बाद रायसेन न्यायालय में पेश किया गया है। जहां से युवक को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर सलामतपुर पुलिस को सौंपा गया है। थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि नकली खाद बेचने के मामले ने तीन आरोपियों शाहिद, लईक और अज़ीज़ का भी दो दिन का पुलिस रिमांड न्यायालय द्वारा दिया गया था। इस दौरान तीनों आरोपियों से पूछताछ में कितने किसानों को माल बेचा और भोपाल में किस जगह पर खाद को बोरियों में भरा जाता था। उस जगह की आरोपियों को साथ ले जाकर तस्दीक की गई। वहीं आरोपियों की निशानदेही पर इंदौर से पराग जैन पिता राजमल जैन को डीएपी की खाली बोरी सप्लाई करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। शाहिद, लईक और अज़ीज़ की 2 दिन रिमांड की अवधि पूरी हो जाने पर शनिवार को वापस भेज भेज दिया गया है। वहीं इंदौर से पकड़े गए पराग जैन का रिमांड मिलने के बाद पुलिस उसे शनिवार को इंदौर लेकर गई है। अभी नकली खाद बेचने के मामले में और भी गिरफ्तारियां होने की संभावना है।

इनका कहना है।

शनिवार को नकली खाद के मामले में 2 दिन के रिमांड पर मिले 3 आरोपियों शाहिद, लईक और अज़ीज़ से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। वहीं 1 और आरोपी पराग जैन को डीएपी की खाली बोरी सप्लाई करने के मामले में इंदौर से गिरफ्तार किया गया है। उनको भी 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ चल रही है। इस मामले में अभी तक 7 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

दिनेश सिंह रघुवंशी, थाना प्रभारी सलामतपुर।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28