खेत में से निकलने का मना किया तो किसान के सिर में डंडा मारकर किया घायल, मामला दर्ज

-वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार, पुलिस ने तलाश की शुरू
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
थाना क्षेत्र के एक गांव में मामूली बात पर एक युवक ने किसान का सिर डंडा मारकर फोड़ दिया। किसान के सिर में गंभीर चोटें आईं हैं। सलामतपुर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 296, 115(2),351(3) बीएनएस का मामला दर्ज कर जांच में लिया है। जानकारी अनुसार अर्जुन सिंह मीणा पिता खेमचंद मीणा निवासी महुआखेड़ा गांव में अपने खेत पर काम कर रहे थे। तभी गांव के ही दीपक मीणा पिता भैरो सिंह अपने साथी छोटू मीणा और शिवनारायण अहिरवार के साथ उनके खेत में से निकल रहा था। किसान अर्जुन सिंह मीणा ने खेत में से निकलने को मना किया तो दीपक मीणा ने गाली गलौच करते हुए अर्जुन के सिर में डंडा मार दिया। जिससे अर्जुन का सिर फट गया। वहीं छोटू मीणा और शिवनारायण अहिरवार ने बीच बचाव किया जब कहीं जाकर मामला शांत हुआ। पुलिस ने फरियादी अर्जुन सिंह मीणा की रिपोर्ट पर दीपक मीणा के विरुद्ध मारपीट का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। वहीं घटना को अंजाम देकर दीपक फरार हो गया है जिसकी तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है।
इनका कहना है।
थाना क्षेत्र के महुआखेड़ा गांव में खेत में से निकलने पर फरियादी अर्जुन सिंह मीणा के सिर में दीपक मीणा ने डंडे से मारपीट कर दी। जिसकी वजह से अर्जुन के सिर में चोटें आ गईं। आरोपी दीपक के विरुद्ध मारपीट का मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
दिनेश सिंह रघुवंशी, थाना प्रभारी सलामतपुर।