पुरानी रंजिश पर गाली गलौच कर दी जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)
थाना पुलिस ने क्षेत्र में पुरानी रंजिश पर गाली गलौच और जान से मारने की धमकी देने पर मामला दर्ज किया है। सलामतपुर पुलिस से मिली जानकारी अनुसार फरियादी ज़ाकिर खां पिता सत्तार खां निवासी मुड़ियाखेड़ा अपने घर के बाहर खड़ा था। तभी गांव के ही अकील खां पिता रफीक खान घर के बाहर पहुंचा और गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने लगा। आवाज़ सुनकर फरियादी ज़ाकिर की मां मकबूल बी भी बाहर आई तो आरोपी अकील बोला कि तुम्हारे बेटे को समझा देना की अदालत में राजीनामा कर ले नही तो जान से मार दूंगा। इतना कहकर आरोपी अकील चला गया। वहीं घटना के बाद फरियादी ज़ाकिर ने सलामतपुर थाने पहुंचकर पूरा मामला बताया। जिस पर पुलिस ने अकील खां पिता रफीक खां निवासी मुड़ियाखेड़ा पर धारा 294, 506, 34 आईपीसी का मामला पंजीबद्ध किया है। गौरतलब है कि फरियादी और आरोपी परिवार के बीच पुरानी रंजिश चल रही है। जिसका मामला अदालत में विचाराधीन है।