बागोद गांव से चोरी गई बाईक लावारिस हालत में पगनेश्वर पुल के पास मिली
-सलामतपुर पुलिस ने मोटरसाइकिल जब्त कर मामला जांच में लिया
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
सोमवार मंगलवार की रात्रि थाना क्षेत्र के बागोद गांव में घर के सामने खड़ी हुई टीवीएस एमपी38 एमएम 6659 मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी। वाहन मालिक बाबू खां पिता हकीम खां निवासी बागोद गांव की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 303(2) बीएनएस का मामला दर्जकर जांच में लिया गया था। थाना प्रभारी ने तत्काल चोरी गई मोटरसाइकिल से संबंधित जानकारी आसपास थाना क्षेत्रों में भेज दी थी। और टीम बनाकर कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे चेक किए। लेकिन मोटरसाइकिल का कहीं पता नही चल रहा था। तभी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक मोटरसाइकिल पगनेश्वर पुल पर खड़ी हुई है। पुलिस मौके पर पहुंची तो पुल पर खड़ी हुई मोटरसाइकिल बागोद गांव से चोरी गई मोटरसाइकिल ही निकली। पुलिस मोटरसाइकिल को जब्त कर थाने ले आई। और आगे की जांच शुरू कर दी।
मोटरसाइकिल चाबी लगी हुई ही खड़ी थी पगनेश्वर पुल पर--जब सलामतपुर पुलिस पगनेश्वर पुल के पास पहुंची तो एक टीवीएस मोटरसाइकिल चाबी लगी हुई ही मौके पर खड़ी हुई थी। जिसकी पीछे की नम्बर प्लेट गायब थी। आगे की नम्बर प्लेट पर एमपी38 एमएम 6659 रजिस्ट्रेशन नम्बर डला हुआ था। जो बागोद गांव से चोरी गई मोटरसाइकिल का ही था। पुलिस ने मौके से मोटरसाइकिल ज़ब्त कर थाने में खड़ी कर ली है। वहीं पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल जब चोरी हुई थी उस समय भी उसमें चाबी लगी हुई थी। पुलिस अब बारीकी से चोरी के आरोपी की खोजबीन में लग गई है। और फरियादी बाबू खां उसकी मोटरसाइकिल मिलने पर पुलिस का आभार व्यक्त कर रहा है।
इनका कहना है।
सोमवार मंगलवार की रात्रि में बागोद गांव से 1 मोटरसाइकिल चोरी चली गई थी। मुखबिर की सूचना पर मोटरसाइकिल पगनेश्वर पुल के पास से बरामद कर ली गई है।
दिनेश सिंह रघुवंशी, थाना प्रभारी सलामतपुर।