-सलामतपुर में घोडापछाड़ पुल के पास रेलवे के डाउन ट्रेक का मामला

-राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत

-किसान ने विदिशा जिले से रायसेन जिले में आकर की आत्महत्या

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

विदिशा जिले के एक 55 वर्षीय किसान ने रायसेन जिले के सलामतपुर में अपनी पत्नी की बीमारी से परेशान होकर रेलवे पटरी पर सिर रखकर अपनी जान दे दी। ट्रैन ऊपर से निकलने पर किसान का सिर धड़ से अलग हो गया। मामला घोडापछाड़ पुल के पास रेलवे के डाउनट्रेक का बताया जा रहा है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार रविवार को रात के समय डाउनट्रैक के खंबा नम्बर 869/2 पर एक व्यक्ति के आत्महत्या करने की जानकारी राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन के ड्रायवर ने सलामतपुर स्टेशन मास्टर को दी। स्टेशन से मेमो आने के बाद सलामतपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सांची के मर्चुरी रूम में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया। मृतक की शिनाख्त प्रयाग सिंह मेहर पिता पन्नालाल मेहर निवासी मढ़ैयाखुर्द थाना करारिया जिला विदिशा के रूप में हुई है। सोमवार को सांची के सिविल अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। वहीं पुलिस ने मर्ग का मामला कायम कर विवेचना में लिया है।

मौक़े पर मिले एक आधार कार्ड के सहारे पुलिस ने की है मृतक की शिनाख्त--घटनास्थल से 50 मीटर दूर रेलवे लाइनों के पास ही पुलिस को 1 आधार कार्ड राहुल मेहर निवासी गोलूखेड़ी भोरी जिला भोपाल के नाम का पड़ा हुआ मिला था। थाने के प्रधान आरक्षक जीतेन्द्र वर्मा ने भोपाल के कंट्रोल रूम से थाना खजूरी में बात करके कोलूखेड़ी के गणमान्य नागरिक का नम्बर लेकर राहुल मेहर की जानकारी उठाई। तब पता चला कि आत्महत्या करने वाला 55 वर्षीय किसान प्रयाग सिंह मेहर निवासी मढ़ैयाखुर्द थाना करारिया जिला विदिशा का रहने वाला है। और जो आधार कार्ड घटनास्थल के पास से मिला है वह मृतक के दामाद राहुल मेहर का ही निकला।

पत्नी की बीमारी से परेशान होकर की है आत्महत्या---प्रयाग सिंह मेहर की पत्नी रामवती बाई को शुगर और टीवी की बीमारी हो गई थी। इसकी वजह से प्रयाग सिंह परेशान था। प्रयाग सिंह की मढ़ैयाखुर्द गांव थाना करारिया जिला विदिशा में 2 बीघा खेती की ज़मीन है। और उनकी 4 लड़कियां रीना, प्रभा, सविता, नीलू हैं। और उनके 2 लड़के मनोज जो गोविंदपुरा भोपाल में मजदूरी करता है। और दूसरा लड़का संतोष मशीन चलाने का काम करता है। सभी की शादियां हो चुकी है। वहीं प्रयाग सिंह मेहर पांच भाइयों में सबसे बड़े भाई थे। बताया जा रहा है की मृतक की पत्नी रामवती बाई काफी समय से बीमार चल रही हैं। उनको शुगर और टीवी की बीमारी होने की वजह से प्रयाग सिंह काफी दिनों से परेशान चल रहे थे। इसी कारण उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया है।

इनका कहना है 

पत्नी की बीमारी से परेशान विदिशा जिले के मढ़ैयाखुर्द गांव के किसान प्रयाग सिंह मेहर ने सलामतपुर रेलवे लाईन डाउनट्रैक पर सिर रखकर ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी है। सोमवार को सांची के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के उपरांत शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मर्ग का मामला कायम कर विवेचना में लिया है।

दिनेश सिंह रघुवंशी, थाना प्रभारी सलामतपुर।

 

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28