बाईक पर बैठने से मना किया, नही मानने पर डंडे से पिटाई, सिर में आई चोट

-सलामतपुर पुलिस ने आरोपी युवक पर मारपीट का मामला किया दर्ज
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इस चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
थाना क्षेत्र अंतर्गत भरतीपुर गांव में मोटरसाइकिल पर बैठने जैसी ज़रा सी बात पर दो युवकों के बीच जमकर लाठी डंडे चल गए। जिसमें एक युवक का सिर फट गया। पुलिस ने आरोपी युवक राजा धानक निवासी भरतीपुर गांव के विरुद्ध फरियादी बाबूलाल धानक निवासी भरतीपुर गांव की रिपोर्ट पर धारा 115(2),296, 351(3) बीएनएस का मामला दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार भरतीपुर गांव में गोरालाल की दुकान पर राजा धानक अपनी मोटरसाइकिल से सामान लेने आया था। और उसने अपनी मोटरसाइकिल दुकान के सामने खड़ी कर दी। तभी गांव के ही बाबूलाल धानक उसकी मोटरसाइकिल पर बैठ गए। राजा ने मोटरसाइकिल पर बैठने को मना किया। बाबूलाल मोटरसाइकिल से नही उठा तो राजा धानक ने गाली गलौच करते हुए डंडे से मारपीट शुरू कर दी। पिटाई से बाबूलाल का सिर फट गया और उसके हाथों में भी चोट लग गई। बाबूलाल को प्राथमिक उपचार के लिए सांची सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां पर उसका उपचार करने के बाद छुट्टी दे दी गई। वहीं पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है
इनका कहना है।
थाना क्षेत्र के भरतीपुर गांव में 2 युवकों के बीच मोटरसाइकिल पर बैठने को लेकर मारपीट की घटना हो गई है। एक युवक के सिर और हाथ में चोटें आईं हैं। मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
दिनेश सिंह रघुवंशी, थाना प्रभारी सलामतपुर।