दीवानगंज पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घर से भागे 3 नाबालिगों को परिजनों से मिलाया
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
दीवानगंज रेलवे स्टेशन के पास सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात तीन नाबालिग लड़कों के घूमने की सूचना पर पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की। दीवानगंज चौकी प्रभारी आर एस दांगी के निर्देश पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने तीनों को चौकी लाकर पूछताछ की।
नाबालिगों ने बताया कि वे रविवार को घर से बिना बताए निकले थे और रेल की पटरियों के सहारे चलते-चलते दीवानगंज पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कुछ भी नहीं खाया था। पुलिस ने उन्हें खाना खिलाया और उनके परिवार का पता पूछा।जांच में पता चला कि तीनों भोपाल के बाग सीनमिया थाना क्षेत्र के निवासी हैं। सलामतपुर थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी ने तत्काल भोपाल पुलिस से संपर्क कर परिजनों को सूचित किया। मंगलवार को परिजन दीवानगंज पुलिस चौकी पहुंचे, जहां उन्होंने बताया कि तीनों लड़के रविवार से गायब थे और उनकी तलाश की जा रही थी। पुलिस ने मानवता और संवेदनशीलता दिखाते हुए नाबालिगों को सकुशल उनके परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने दीवानगंज पुलिस का आभार व्यक्त किया। जिसमें दीवानगंज चौकी प्रभारी आर एस दांगी, हेड कांस्टेबल दिलीप यादव, हेड कांस्टेबल सुनील लोधी, आरक्षक सूरज वर्मा, आरक्षक राजू चौहान, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।